ETV Bharat / state

सिवान: दाहा नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति, 11 महीने में कार्य पूरा करने का आदेश

पथ निर्माण विभाग की ओर से दाहा नदी पर पुल निमार्ण 774 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. वहीं, 11 माह में निमार्ण कार्य को पूरा करने का समय दिया गया है.

पुल निमार्ण की स्वीकृति
पुल निमार्ण की स्वीकृति
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 3:37 PM IST

सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड के मोहम्मदपुर से सिसवन ढाला होते हुए गोपालपुर तक साढ़े 14 किमी बनने वाली बाइपास की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. इसके साथ ही शहर में सिसवन ढाला से रेलवे स्टेशन, रेनुवा और दारोगा प्रसाद राय कालेज तक बनने वाले 4 किमी बाइपास की भी स्वीकृति मिल गई है. पथ निर्माण मंत्री मंगल पाण्डेय ने इसकी जानकारी दी है. वहीं, इस दौरान सांसद कविता सिंह ने कहा कि आज का दिन सिवान के लोगों के लिए बहुत ही खास है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'15 सालों में सड़कों की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है और आगे भी हम इसी तरह काम करते रहेंगे. शहर के मुख्य मार्ग में दाहा नदी पर बनने वाला उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निमार्ण कार्य 11 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. इसी के साथ जिले के एनएच-85 के लिफ्ट आउट पर्सन में आईबी के पास मुख्य पथ में बचाव कार्य, यूटिलिटी शिफींतींग कार्य समेत उच्चस्तरीय आर सीसी पुल का निमार्ण कार्य शुरु हो गया है.-मंगल पाण्डेय, पथ निर्माण मंत्री

ये भी पढ़ें- जब बाइक पर सवार परिवार के सामने 'हाथ जोड़कर' खड़ा हो गया पुलिस अधिकारी

पुल निमार्ण की स्वीकृति
बता दें कि योजना में 774 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति और 623.39 लाख की तकनीकी स्वीकृति मिली है. 62.18 मीटर लंबे पुल के नींव का प्रकार पाईल फाउंडेशन है. वहीं, पथ परत की चौड़ाई 5.50 मीटर है. हालांकि, निविदा के अनुसार अगले साल 2022 में निमार्ण कार्य पूरा करने का समय निर्धारित था. पुल निमार्ण से शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए विभाग को इसी साल दिसंबर तक निमार्ण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. जिससे शहर के जाम की समस्या से जुझ रहे लोगों को जल्द निजात मिलेगी.

सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड के मोहम्मदपुर से सिसवन ढाला होते हुए गोपालपुर तक साढ़े 14 किमी बनने वाली बाइपास की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. इसके साथ ही शहर में सिसवन ढाला से रेलवे स्टेशन, रेनुवा और दारोगा प्रसाद राय कालेज तक बनने वाले 4 किमी बाइपास की भी स्वीकृति मिल गई है. पथ निर्माण मंत्री मंगल पाण्डेय ने इसकी जानकारी दी है. वहीं, इस दौरान सांसद कविता सिंह ने कहा कि आज का दिन सिवान के लोगों के लिए बहुत ही खास है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'15 सालों में सड़कों की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है और आगे भी हम इसी तरह काम करते रहेंगे. शहर के मुख्य मार्ग में दाहा नदी पर बनने वाला उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निमार्ण कार्य 11 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. इसी के साथ जिले के एनएच-85 के लिफ्ट आउट पर्सन में आईबी के पास मुख्य पथ में बचाव कार्य, यूटिलिटी शिफींतींग कार्य समेत उच्चस्तरीय आर सीसी पुल का निमार्ण कार्य शुरु हो गया है.-मंगल पाण्डेय, पथ निर्माण मंत्री

ये भी पढ़ें- जब बाइक पर सवार परिवार के सामने 'हाथ जोड़कर' खड़ा हो गया पुलिस अधिकारी

पुल निमार्ण की स्वीकृति
बता दें कि योजना में 774 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति और 623.39 लाख की तकनीकी स्वीकृति मिली है. 62.18 मीटर लंबे पुल के नींव का प्रकार पाईल फाउंडेशन है. वहीं, पथ परत की चौड़ाई 5.50 मीटर है. हालांकि, निविदा के अनुसार अगले साल 2022 में निमार्ण कार्य पूरा करने का समय निर्धारित था. पुल निमार्ण से शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए विभाग को इसी साल दिसंबर तक निमार्ण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. जिससे शहर के जाम की समस्या से जुझ रहे लोगों को जल्द निजात मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.