सिवानः बिहार के सिवान में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर एके-47 से हमले (Attacked On Rais Khan Convoy In siwan) का दूसरा आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार हुआ है. इसका नाम फैसल उर्फ तौफीक है, जिसको दिल्ली के शाहीन बाग से एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. अभी 24 घण्टे पहले ही छपरा से एक आरोपी सल्लू मियां को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, अब इस दूसरी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आरोपी फैसल को एसटीएफ कि टीम दिल्ली से सिवान लेकर आयी और हुसेनगंज थाना प्रभारी राम इकबाल को उसे सौंप दिया. जिसे कानूनी प्रक्रिया के तहत रिमांड पर लेते हुए माननीय कोर्ट ने जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः Rais Khan Attack Case: आरोपी उप प्रमुख पति अरेस्ट, 2 लड़कियों के साथ छपरा से गिरफ्तारी
कई लोगों की हुई है गिरफ्तारीः इससे पहले इल मामले में कई लोगों को जेल भेजा जा चुका है. जिसमें सबसे पहली गिरफ्तारी एसटीएफ की टीम ने लाइनर तबरेज मियां को गोपालगंज और आजाद अली को दिल्ली से, चवन्नी सिंह को कोलकाता से और आफताब मियां को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया था. वहीं, साबिर मियां ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, अब 24 घण्टे के अंदर दो और अप्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
चुनाव के समय हुआ था रईस खान पर हमलाः गौरतलब है कि रईस खान सिवान जिले में खान ब्रदर्स के नाम से मशहूर हैं, रईस खान तीन भाई हैं. उनमें सबसे ज्यादा फेमस नाम रईस खान और अयूब खान का है. पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रह चुके रईस खान पर चुनाव के वक्त रात में घर वापसी के दौरान महुवल गांव के पास काफिले पर गोलियों की बरसात हुई थी. जिसमें पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी. AK47 से हमले की चर्चा की गई थी लेकिन पुलिस AK47 के इस्तेमाल की पुष्टि अभी तक नहीं कर पाई है. कुछ माह पहले सीसवन थाना पुलिस टीम पर हमला हुआ था जिसमे एक सीपाही की मौत गोली लगने से हो गयी थी. जिसमें रईस खान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. जिसको लेकर अभी तक रईस खान फरार चल रहे हैं.