सिवान: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का आगाज राजनीतिक पार्टियों ने कर दिया है. इसी क्रम में सिवान, छपरा और गोपालगंज के जोनल अध्यक्ष आशुतोष सिग्रीवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें आगामी चुनाव के मद्देनजर अपने कार्यकर्ताओं के बीच चुनावी रणनीति तैयार किया. इस दौरान छपरा, सिवान और गोपालगंज के प्रतिनिधि मौजूद थे.
राजनीतिक दलों में सरगर्मियां तेज
बिहार में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख घोषणा होने की उम्मीद बढ़ती जा रही है. वैसे ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल भी बढ़ती जा रही है. हर दल अपने तरीके से अपनी पार्टी को मजबूत बनाने की कवायद शुरू कर दी है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही चुनाव की प्रक्रिया की सारी तैयारी होने वाली है. सभी पार्टियां अपने-अपने तरह से तैयार में जुटी हुई है.
दिल्ली मॉडल को अपनाएगे चुनावी मुद्दा
आशुतोष सिग्रीवाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी बिहार के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. एक बात ये भी कहा कि हमारी पार्टी के विचार दूसरे पार्टी से मिलती है तो गंठबंधन कर चुनाव लड़ा जा सकता है. चुनाव के लेकर सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई. उन्होंन कहा कि दिल्ली रोल मॉडल को लेकर चुनाव में उतरेंगे और लोगों के बीच जाकर बतायेगे.