सिवान: जिले के वैशाली बाया नदी का बांध टूट जाने के कारण भगवानपुर प्रखंड के कई इलाकों में पानी भर गया है. पानी की वजह से खेत और सड़कें लबालब भर चुकी है. ऐसे में बाजार जाने के क्रम में बाढ़ के पानी मे डूबने से 30 वर्षीय सुरेंद्र माझी की मौत हो गई. आस-पास के लोगों ने युवक को डूबते हुए देख काफी शोर मचाया. लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि उसका कुछ पता नहीं चला सका.
डूबने से युवक की मौत
स्थानीय नाविकों की ओर से युवक की तलाश की जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद भी प्रशासन के कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंते हैं. हरिवंशपुर के लोगों की माने तो कुछ दिनों पहले बाया नदी का बांध टूट जाने के कारण पानी पूरे गांव में भर गया. जिसके कारण सड़क का पता नहीं चलता है और आवागमने के लिए अक ही सड़क है जो 2 गांव से जोड़ती है. आए दिन पानी में होकर सड़क पार करते हैं. इसी क्रम में यह हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से गांव के आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था भी नहीं की गई है. ग्रामीणों ने वीडियो और सीओ से कई बार नाव की मांग की. लेकिन अभी तक गांव में समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई.
बाढ़ का कहर जारी
नेपाल और उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदियां लाल निशान के आस-पास बह रही हैं. कई जिलों में बांध टूट गये हैं तो कई जिलों की सड़कें टूट गयी हैं. कई जिलों के सड़क सम्पर्क और रेल मार्ग भंग हो गये हैं और कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब है.