सिवान: बिहार के सिवान में अपराध (Crime In Siwan) का ग्राफ काफी बढ़ गया है. पुलिस की सख्ती के बावजूद लूट, हत्या और गोलीबारी की घटना को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के अलापुर गांव के समीप की है. जहां अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से पिस्टल के बल पर 90 हजार रुपये लूट लिए (Loot In Siwan).
ये भी पढ़ें- सारण में CSP संचालक से मारपीट कर अपराधियों ने लूटे 1.55 लाख रुपये
फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट: घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि यह लूट बड़हरिया थाना क्षेत्र के अलापुर और मथुरापुर गांव के बीच हुई है. जिसमें बाइक सवार अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी से बीती रात हथियार दिखाकर और चाकू मार कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घायल आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस, गोपालगंज जिले के मीरगंज शाखा कर्मी मुजफ्फरपुर निवासी मदन राय का पुत्र धीरज कुमार है.
"मैं आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस मीरगंज शाखा में कार्य करता हूं. जहां से लोगों को ऋण दी जाती है और सप्ताह में एक बार उसकी वसूली की जाती है. शुक्रवार को वसूली करने का समय था. मैं सीवान जिले की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुछ गांव से ऋण के पैसे की वसूली के लिए गया था. जहां से 93 हजार 296 रुपये की वसूली की गई. जिसके बाद में दूसरी जगह जा रहा था. अभी मैं बड़हरिया थाना क्षेत्र के आलापुर और मथुरापुर गांव के बीच में ही था, तब तक पल्सर बाइक पर सवार अपराधी आए और तीनों पिस्टल तान मेरे साथ गाली गलौज करने लगे और मेरा रुपये लूट लिए. साथ ही उन्हीं में से एक अपराधी मेरा मोबाइल लेने लगा. जिसका मैंने विरोध किया तो अपराधियों ने चाकू से गोदना चाहा लेकिन मैंने चाकू पकड़ लिया. जिससे मेरा हाथ कट गया और अपराधी लूटपाट करने के बाद फरार हो गए."- धीरज, पीड़ित
तीन की संख्या में थे अपराधी: आपको बता दें कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के आलापुर, मथुरापुर अपराधियों का सेफ जोन बन गया है. घायल कर्मी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले तीनों अपराधी 16 से 20 वर्ष के उम्र के थे और घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए. बताया जाता है कि ज्यादातर लूट, हत्या की घटना कम उम्र के लड़के ही अंजाम दे रहे है.
हाल ही में बदले गए हैं बड़हरिया थानाध्यक्ष: आपको बता दें कि बड़हरिया में कुछ दिन पहले हुई व्यव्सायी पर गोलीबारी के बाद एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बड़हरिया थानाध्यक्ष का तबादला कर पंकज कुमार को बड़हरिया में लाया गया था. ताकि क्राइम पर सही से काम हो सके, लेकिन फिर इस तरह की घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.