सिवान: सराय ओपी थाना क्षेत्र के माहपुर गांव के पास तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इसमें सवार 3 महिला समेत 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- बेतिया: कोचिंग से घर लौट रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत
सड़क हादसे में 4 घायल
मिली जानकारी के अनुसार रामजानकी पथ पर तरवारा की तरफ से तेज रफ्तार ऑटो सिवान आ रही थी. इस क्रम में माहपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इसमें सवार जीबी नगर थाना क्षेत्र के लालमुनी देवी, बलिया पोखरा निवासी सिमा देवी, सिता देवी और राजू कुमार गंभीर घायल हो गए.
तेज रफ्तार थी ऑटो
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों ने बताया कि ऑटो की रफ्तार तेज थी. बार-बार चालक से धीमी रफ्तार में वाहन चलने के लिए कहा जा रहा था. इसके बावजूद चालक ने किसी की नहीं सुनी. जिसकी वजह से सभी लोग हादसे के शिकार हो गए.