ETV Bharat / state

अहमदाबाद से लौटा युवक मेडिकल जांच के बगैर गया घर, मचा हड़कंप

अंचलाधिकारी अरविंद प्रताप शाही और बेलसंड थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि 45 वर्षीय फरार व्यक्ति के संबंध में जानकारी इकट्ठा किया जा रहा है. उसके द्वारा सरकारी नियमों का उल्लंघन किया गया है. अहमदाबाद हॉटस्पॉट बना हुआ है. इसलिए उसे हर हाल में खोज कर उसकी मेडिकल जांच कराकर उसे क्वॉरेंटाइन करना होगा.

अहमदाबाद
अहमदाबाद
author img

By

Published : May 5, 2020, 10:15 PM IST

सीतामढ़ी : राज्य सरकार की ओर से दूसरे प्रदेशों में रह रहे अप्रवासी मजदूर और छात्रों को उनके गृह जिला लाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सीतामढ़ी जिले के 26 मजदूर उतारे गए और सभी को दो बसों में बिठाकर सीतामढ़ी लाया जा रहा था, उसी दौरान बेलसंड प्रखंड के भंडारी गांव का 45 वर्षीय एक व्यक्ति अपने गांव के पास बस के पहुंचते ही उसने बस चालक को धमकी देकर जबरन बस से उतरकर फरार हो गया है, जिसके बाद से स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

युवक की मेडिकल जांच भी नहीं कराई जा सकी
लापता उस 45 वर्षीय व्यक्ति की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया है. जिला प्रशासन के पदाधिकारी और उस बस में सवार युवक का बताना है कि 26 लोगों में चार बेलसंड प्रखंड के थे, जिसमें वह व्यक्ति भी शामिल था. लेकिन उसने अपने गांव के पास बस के पहुंचते ही चालक को धमकी देकर जबरन उतर गया और फरार हो गया. इस कारण उसकी मेडिकल जांच भी नहीं कराई जा सकी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'फरार युवक के विरुद्ध कराई जाएगी प्राथमिकी दर्ज'
जिला प्रशासन के अधिकारी का बताना है कि अहमदाबाद में अब तक 4000 से अधिक पॉजिटिव केस पाए गए हैं. उस व्यक्ति की तलाश हर हाल में करनी होगी. अगर वह नहीं मिल पाता है, तो उसके नाम पता की जानकारी लेकर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. अहमदाबाद से लौटे चंदौली गांव निवासी चंदन कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर से बस खुली और मांची गांव के पास 45 वर्षीय व्यक्ति ने गाड़ी को रुकवा कर नीचे उतरा और फरार हो गया. जिस कारण उसका मेडिकल जांच नहीं हो पाया है ना ही उसे क्वॉरेंटाइन किया जा सका है.

तलाश जारी
इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी अरविंद प्रताप शाही और बेलसंड थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि 45 वर्षीय फरार व्यक्ति के संबंध में जानकारी इकट्ठा किया जा रहा है. उसके द्वारा सरकारी नियमों का उल्लंघन किया गया है. अहमदाबाद हॉटस्पॉट बना हुआ है. इसलिए उसे हर हाल में खोज कर उसकी मेडिकल जांच कराकर उसे क्वॉरेंटाइन करना होगा. अगर वह व्यक्ति सरकारी आदेशों का उल्लंघन करता है, तो उसके नाम पता की जानकारी रेलवे और कोरलहिया स्क्रीनिंग सेंटर से हासिल कर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है.

सीतामढ़ी : राज्य सरकार की ओर से दूसरे प्रदेशों में रह रहे अप्रवासी मजदूर और छात्रों को उनके गृह जिला लाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सीतामढ़ी जिले के 26 मजदूर उतारे गए और सभी को दो बसों में बिठाकर सीतामढ़ी लाया जा रहा था, उसी दौरान बेलसंड प्रखंड के भंडारी गांव का 45 वर्षीय एक व्यक्ति अपने गांव के पास बस के पहुंचते ही उसने बस चालक को धमकी देकर जबरन बस से उतरकर फरार हो गया है, जिसके बाद से स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

युवक की मेडिकल जांच भी नहीं कराई जा सकी
लापता उस 45 वर्षीय व्यक्ति की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया है. जिला प्रशासन के पदाधिकारी और उस बस में सवार युवक का बताना है कि 26 लोगों में चार बेलसंड प्रखंड के थे, जिसमें वह व्यक्ति भी शामिल था. लेकिन उसने अपने गांव के पास बस के पहुंचते ही चालक को धमकी देकर जबरन उतर गया और फरार हो गया. इस कारण उसकी मेडिकल जांच भी नहीं कराई जा सकी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'फरार युवक के विरुद्ध कराई जाएगी प्राथमिकी दर्ज'
जिला प्रशासन के अधिकारी का बताना है कि अहमदाबाद में अब तक 4000 से अधिक पॉजिटिव केस पाए गए हैं. उस व्यक्ति की तलाश हर हाल में करनी होगी. अगर वह नहीं मिल पाता है, तो उसके नाम पता की जानकारी लेकर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. अहमदाबाद से लौटे चंदौली गांव निवासी चंदन कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर से बस खुली और मांची गांव के पास 45 वर्षीय व्यक्ति ने गाड़ी को रुकवा कर नीचे उतरा और फरार हो गया. जिस कारण उसका मेडिकल जांच नहीं हो पाया है ना ही उसे क्वॉरेंटाइन किया जा सका है.

तलाश जारी
इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी अरविंद प्रताप शाही और बेलसंड थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि 45 वर्षीय फरार व्यक्ति के संबंध में जानकारी इकट्ठा किया जा रहा है. उसके द्वारा सरकारी नियमों का उल्लंघन किया गया है. अहमदाबाद हॉटस्पॉट बना हुआ है. इसलिए उसे हर हाल में खोज कर उसकी मेडिकल जांच कराकर उसे क्वॉरेंटाइन करना होगा. अगर वह व्यक्ति सरकारी आदेशों का उल्लंघन करता है, तो उसके नाम पता की जानकारी रेलवे और कोरलहिया स्क्रीनिंग सेंटर से हासिल कर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.