सीतामढ़ीः बिहार के सितामढ़ी जिले में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, अपराधियों के द्वारा लगातार जिले के विभिन्न हिस्सों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला सोमवार की देर रात सुरसंड थाना क्षेत्र (Sursand police station) का है. जहां मंझौरा बाजार के पास अज्ञात बाइकसवार बदमाशों (Youth Injured In Firing At Sitamarhi) ने लूट की नियत से एक बाइकसवार युवक पर ताबाड़तोड़ गोलियां चलाईं. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद इलाके में दहशत है.
ये भी पढ़ेंः सनकी दामाद ने की चाकू गोदकर ससुर की हत्या, सास और साले को भी किया घायल
इलाज के लिए घायल अस्पताल में कराया भर्तीः गोलाबारी में घायल बारा निवासी अमर नारायण ठाकुर के पुत्र मनीष कुमार को स्थानीय लोगों ने सुरसंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से परिजन उसे शहर के निजी अस्पताल में लाकर इलाज करा रहे हैं, वहीं अपराधियों के द्वारा की गई फायरिंग में कई गोलियां मनीष को छूकर निकल गई.
बहन के ससुराल से लौट रहा था मनीषः परिजनों ने बताया कि मनीष अपनी बहन के ससुराल से लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में दो बाइक पर सवार छः अपराधियों ने रोकर लैपटॉप वाला बैग मांगा. जब यवुक ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो बदमाश भागने लगे और अंधाधुंध गोलियां बरसा दी. युवक का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. वरुण कुमार के मुताबिक घायल मनीष को दो गोली लगी है.
मामले की जांच में पुलिसः घटना की सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की है. वहीं, घटनास्थल पर सुरसंड थाना पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस सूत्रों के माने तो पुलिस इस घटना को संदेहास्पद मान रही है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.