सीतामढ़ी: सुप्पी थाना क्षेत्र के मोहनी मंडल गांव में बिजली कनेक्शन ठीक करने के दौरान युवक 11 हजार बोल्ट की तार के चपेट में आ जाने से बुरी तरह झुलस गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां कुछ देर बाद ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मोहनी मंडल गांव के नरेंद्र मिश्रा के 30 वर्षीय पुत्र रंजन मिश्रा के रूप में हुई है.
युवक सब स्टेशन में मानव बल के पद पर तैनात था
बताया जाता है कि तकरीबन 3 साल पहले रंजन मिश्र सुप्पी पावर सब स्टेशन में मानव बल के पद पर तैनात था. वह बिजली कनेक्शन एवं अन्य काम किया करता था. शनिवार की दोपहर वह तार ठीक करने के लिए मोहनी मंडल गांव के चोड में गया था. पहले की भांति सुप्पी पावर सब स्टेशन से बिजली का शट डाउन लेकर पोल पर तार जोड़ने के लिए चढ़ा था. अचानक से पावर सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गए. जहां बिजली के ट्रांसफार्मर पर ही रंजन बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद मिश्रा परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: एक थप्पड़ ने शहाबुद्दीन को बना दिया था सीवान का 'साहब', जेल में लगाता था दरबार!
ऑपरेटर आशुतोष कुमार पर आरोप
मृतक के पिता नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि सुप्पी पावर सब स्टेशन के ऑपरेटर आशुतोष कुमार के लापरवाही के कारण हमारे पुत्र की जान गई है. पहले भी इस तरह की घटना में युवक की मौत हो गई थी. इसकी शिकायत वरीय अधिकारी को दिया गया था. उनके तरफ से कार्रवाई नहीं हुई. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रीगा सुप्पी पथ के नरहा चौक पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा. वहीं, परिजन एवं ग्रामीण वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे.
यह भी पढ़ें: वैशालीः दुकान से बालक का शव बरामद, आक्रोशित लोगों ने दुकानदार को पीटा
मुकदमा किया जाए दर्ज
ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग के कनीय अभियंता कार्यपालक एवं ऑपरेटर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए. मृतक के परिजन को तत्काल सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराया जाए. वहीं, घटना की सूचना पर सुप्पी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. हालांकि, देर शाम तक सड़क जाम थी. गाड़ियों की लंबी कतार लगी थी. आने जाने वाले राहगीर को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.