सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में शुक्रवार को जिला मुख्यालय के अंबेडकर स्थल पर युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम रखा. युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद शम्स शाहनवाज (Sitamarhi Youth Congress President Shams Shahnawaz) के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अंबेडकर स्थल पर पहुंचे और उपवास कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ जो भी विपक्ष के नेता बयान देते हैं या बोलते हैं. सरकार उन्हें झुठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेज देती है.
ये भी पढ़ें-सोनिया गांधी से ED की पूछताछ पर कांग्रेस का प्रदर्शन, पटना में निकाला पैदल मार्च
ईडी और सीबीआई का हो रहा गलत इस्तेमाल: युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शम्स शाहनवाज ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जो विरोध में बैठे नेता कुछ बोलते हैं और बयान देते हैं, उन्हें भाजपा की सरकार ईडी और सीबीआई के मामले में फंसकर गलत जांच करवाती है और उन्हें जेल भेजने की भी धमकी देती है. ताजा मामला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का है, जो लगातार केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ बोल रहे हैं और ईडी के द्वारा उन्हें फंसाकर नोटिस भिजवाया जा रहा है और पूछताछ की जा रही है.
देश के विकास में कांग्रेस का अहम योगदान: युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शम्स शाहनवाज ने कहा कि आजादी के बाद भारत के विकास में कांग्रेस पार्टी का अहम योगदान रहा है. कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के विचारों पर काम करने वाली है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर भाजपा की सरकार अपना रवैया नहीं बदलती है तो कांग्रेस उसके खिलाफ आंदोलन करेगी.
"केंद्र की मोदी सरकार, जो सरकारी एजेंसियां है. जांच एजेंसी ईडी, सीबीआई आईटी का दुरुपयोग कर. जो कांग्रेस की हमारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और देश के नेता राहुल गांधी को और उसके अलावा तमाम विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान करने की साजिश रच रही है. नेशनल हेराल्ड के मामले को जान बुझकर पेचिदा बनाने की कोशिश हो रही है और कांग्रेस के नेताओं की छवि को धुमिल करने का प्रयास हो रहा है. आज इसके खिलाफ सीतमाढ़ी जिला युवा कांग्रेस की ओर से यहां अंबेडकर स्थल पर सत्याग्रह उपवास का कार्यक्रम रखा है."-मोहम्मद शम्स सहनवाज, अध्यक्ष, जिला युवा कांग्रेस
ये भी पढ़ें-Bihar Monsoon Session 2022: अग्निपथ योजना के खिलाफ सदन के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन