ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: मनुषमारा नदी की तेज धारा में डूबा युवक, तलाश जारी - बेलसंड नगर पंचायत बिहार

सीतामढ़ी जिले में एक युवक मनुषमारा नदी (Manushmara River) की तेज धारा में बह गया. एसडीआरएफ टीम (SDRF Team) युवक की तलाश में जुटी है. अब तक उस युवक का पता नहीं चल सका है.

युवक डूबा
युवक डूबा
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 11:11 AM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले में एक युवक मनुषमारा नदी की तेज धारा में बह गया. युवक का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. युवक की तलाश अब तक जारी है. लापता युवक की पहचान बेलसंड नगर पंचायत वार्ड नंबर-3 निवासी हरेंद्र पासवान (22 वर्षीय) के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें: ट्रक की पूजा कराने मुजफ्फरपुर से गिरिडीह पहुंचे युवक की उसरी नदी में डूबने से मौत

घटना बेलसंड नगर पंचायत क्षेत्र के जीरो माइल चौक से गुजरने वाली मनुषमारा नदी (Manushmara River) की है. जहां तेज धारा में डूबने से एक युवक लापता हो गया है. युवक के परिजन इंदल पासवान ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह वह किसी बात को लेकर घर से निकला था. लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा.

ये भी पढ़ें: पटना: सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत

स्थानीय लोगों ने युवक के नदी में डूबे जाने की जानकारी दी है. इसके बाद से स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश जारी है लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया है. लापता युवक के पिता का आरोप है कि जिस समय हरेंद्र डूब रहा था, उस समय स्थानीय पुलिस के पदाधिकारी और जवान वहीं मौजूद थे.

पुलिस ने घटनास्थल से हरेंद्र पासवान का मोबाइल फोन बरामद किया है. स्थानीय गोताखोरों को सफलता नहीं मिलने के बाद इस घटना की सूचना एसडीआरएफ (SDRF) टीम को दी गई. एसडीआरएफ की टीम मनुषमारा नदी की तेज धारा में तलाश करने में जुटी हुई है. इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. लापता युवक के पिता ने बताया कि तीन भाई में हरेंद्र सबसे छोटा था. हाल ही में वह दूसरे प्रदेश से लौटा था.

'मेरे बेटे को डूबते हुए थाना प्रभारी ने देखा है. यह घटना करीब दोपहर 3 बजे की है. मेरा बेटा बाहर रहकर मजदूरी करता था.' -गनौर पासवान, लापता युवक के पिता

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले में एक युवक मनुषमारा नदी की तेज धारा में बह गया. युवक का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. युवक की तलाश अब तक जारी है. लापता युवक की पहचान बेलसंड नगर पंचायत वार्ड नंबर-3 निवासी हरेंद्र पासवान (22 वर्षीय) के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें: ट्रक की पूजा कराने मुजफ्फरपुर से गिरिडीह पहुंचे युवक की उसरी नदी में डूबने से मौत

घटना बेलसंड नगर पंचायत क्षेत्र के जीरो माइल चौक से गुजरने वाली मनुषमारा नदी (Manushmara River) की है. जहां तेज धारा में डूबने से एक युवक लापता हो गया है. युवक के परिजन इंदल पासवान ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह वह किसी बात को लेकर घर से निकला था. लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा.

ये भी पढ़ें: पटना: सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत

स्थानीय लोगों ने युवक के नदी में डूबे जाने की जानकारी दी है. इसके बाद से स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश जारी है लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया है. लापता युवक के पिता का आरोप है कि जिस समय हरेंद्र डूब रहा था, उस समय स्थानीय पुलिस के पदाधिकारी और जवान वहीं मौजूद थे.

पुलिस ने घटनास्थल से हरेंद्र पासवान का मोबाइल फोन बरामद किया है. स्थानीय गोताखोरों को सफलता नहीं मिलने के बाद इस घटना की सूचना एसडीआरएफ (SDRF) टीम को दी गई. एसडीआरएफ की टीम मनुषमारा नदी की तेज धारा में तलाश करने में जुटी हुई है. इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. लापता युवक के पिता ने बताया कि तीन भाई में हरेंद्र सबसे छोटा था. हाल ही में वह दूसरे प्रदेश से लौटा था.

'मेरे बेटे को डूबते हुए थाना प्रभारी ने देखा है. यह घटना करीब दोपहर 3 बजे की है. मेरा बेटा बाहर रहकर मजदूरी करता था.' -गनौर पासवान, लापता युवक के पिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.