सीतामढ़ी: जिले के एनएच-77 पर बालू से लदे ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करके जमकर हंगामा किया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
स्थानीय लोगों ने एनएच-77 किया जाम
युवक की पहचान लगमा वार्ड-10 निवासी स्व. राम बहादुर महतो के पुत्र तेजनारायण महतो के रूप में की गई है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी पथ को जाम करके घंटों प्रदर्शन किया. वहीं सूचना पाकर घटनास्थल पर थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद, बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ आपशा परवेज पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों समझाकर सड़क को जाम से मुक्त करवाया.
ट्रक ड्राइवर फरार
बीडीओ ने समाजीक सुरक्षा के तहत मृतक के परिजन को 20 हजार नकद दिया है. परिजनों ने बताया कि मृतक अपने छोटे भाई का इलाज कराने साइकिल से डॉक्टर के पास जा रहा था. वहीं मुजफ्फरपुर से तेजी गति से आ रहे ट्रक ने युवक को रौंद दिया. वहीं इस घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया.
पुलिस ने ट्रक किया जब्त
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया गया. वहीं परिजनों ने बताया कि तीन वर्ष पहले तेजनारायण कि शादी हुई थी. उसकी एक वर्ष की बेटी है.