सीतामढ़ी: लॉकडाउन 4.0 में कुछ व्यवसायों में सरकार ने थोड़ी छूट दी है. जिसके बाद जिले में ढील मिले संस्थानों में कार्य शुरू कर दिया गया है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री सड़क योजना में भी काम चालू हो गया है. जिसमें बड़ी लापरवाही की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि योजना में मजदूरों से बिना मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग के काम करवाया जा रहा है.
मलमाला से पुपरी जाने वाली सड़क का हो रहा है निर्माण
गौरतलब है कि डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले के विकास कार्य में लगाए गए मजदूरों को संवेदक द्वारा मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने का आदेश दिया था. वहीं, रुन्नीसैदपुर प्रखंड के मलमाला से पुपरी जाने वाली सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत हो रहा है. जिसमें संवेदक की ओर से कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशों की अनदेखी की जा रही है.
मास्क और सैनिटाइजर नहीं कराया गया उपलब्ध
प्रधानमंत्री सड़क योजना में काम कर रहे मजदूरों के लिए संवेदकों द्वारा मास्क और सैनिटाइजर का इंतजाम नहीं किया गया है. साथ ही कार्यस्थल पर कोरोना वायरस महामारी को लेकर लगातार दी जा रही सोशल डिस्टेंस की अपील का भी अनुपालन नहीं किया जा रहा है. वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि कार्यस्थल पर जाकर मामले की जांच करेंगे.