सीतामढ़ी: पीडीएस दुकानदार पर कार्रवाई की मांग को लेकर महिलाओं ने प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. महिलाओं ने कार्रवाई नहीं होने पर आमरण अनशन की धमकी दी. महिलाओं का आरोप है कि पीडीएस दुकानदार 55 लाभुकों को कम अनाज दे रहा है. जांच में दोषी पाने के बावजूद भी पीडीएस दुकानदार पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
सीतामढ़ी के बैरगनिया प्रखंड के पंचटकी यदु में मजदूरों ने पीडीएस दुकानदार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसको लेकर मजदूरों ने जिले के वरीय अधिकारियों से शिकायत भी की. उनका कहना है कि पीडीएस दुकानदार अनाज कम दे रहा है. मामला सही पाए जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रहा है. इसको लेकर धरना दिया है और जिला प्रशासन से पीडीएस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
एसडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण
वहीं, एमओ ने भी एसडीओ कुमार गौरव के निर्देश के बाद जांच कर अपनी जांच रिपोर्ट में माना है कि पीडीएस दुकानदार 55 लोगों को अनाज कम दे रहा था. इसके बावजूद बैरगनिया प्रखंड के पंचटकी यदु के पीडीएस दुकानदार वीरेंद्र प्रसाद पर अब तक कार्रवाई नहीं हो पाई है, जबकि एमओ ने अपनी जांच रिपोर्ट सदर एसडीओ कुमार गौरव को सौंप दी है. इस मामले को लेकर एसडीओ कुमार गौरव ने भी पीडीएस के दुकानदार वीरेंद्र प्रसाद से स्पष्टीकरण मांगा है.