सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में एक महिला के साथ मारपीट (Woman brutally thrashed in Sitamarhi) का मामला सामने आया है. जहां चौरौत थाना क्षेत्र के चंद्रसेन मुरलिया पथ बच्चा चोरी के शक में एक महिला को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा गया है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगातार बच्चा चोरी का मामला बढ़ता जा रहा है हालांकि बच्चा चोरी के मामले में लगातार निर्दोष लोगों की पिटाई की जा रही है. पिछले दिनों ही नगर थाना क्षेत्र के परोड़ी के पास जानकी मंदिर दर्शन कर आ रहे तीन निर्दोष लोगों की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी थी. पुलिस ने मामले की जांच की तो तीनों निर्दोष निकले.
ये भी पढ़ें- नालंदा में बच्चा चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई
मानसिक विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझकर की पिटाई: चौरौत थाना क्षेत्र के चंद्रसेन मुरलिया पथ पर एक मानसिक विक्षिप्त महिला को बचा चोर समझकर जमकर पिटाई कर हालांकि कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पुलिस ने पहुंचकर महिला को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई और पूछताछ के बाद महिला को पुलिस ने छोड़ दिया.
लाउडस्पीकर से पुलिस करवा रही है प्रचार प्रसार: बच्चा चोरी की घटना का अफवाह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहा है. इससे बचाव को लेकर चौराहा थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह लाउडस्पीकर के द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में प्रचार करवा रहे हैं ताकि निर्दोष लोगों को बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई नहीं हो.
ये भी पढ़ें- नालंदा में शराब पीकर गाली गलौज करने मना करने पर युवक ने घर में घुसकर चाकू से गोदा