सीतामढ़ी: बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में सीतामढ़ी में मतदान (Voting in municipal elections in Sitamarhi) जारी है. कंप कपाती ठंड के कारण मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा है. वही मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. लगातार पेट्रोलिंग दल के द्वारा मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है. साथ ही मतदान केंद्रों के आसपास भीड़ इकट्ठा नहीं हो इसे लेकर भी पुलिस बल को तैनात किया गया है.
पढ़ें-पटना में नगर निगम चुनाव कल, तैयारी पूरी, बूथों के लिए EVM के साथ कर्मी रवाना
एक लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे वोट: नगर निगम चुनाव में 86 हजार 8 सौ 91 पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे वहीं 76 हजार 934 महिला मतदाता नगर निगम के चुनाव को लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी. इसके अलावा 12 अन्य मतदाता भी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल मिलाकर एक लाख 63 हजार 8 सौ 37 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. डीपीआरओ कमलेश सिंह के हवाले से जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कहा कि मतदाता भयमुक्त होकर मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. किसी भी हाल में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूर्व से ही तैयारी कर ली थी और आज शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है.
"मतदाता भयमुक्त होकर मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. किसी भी हाल में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूर्व से ही तैयारी कर ली थी और आज शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है."-मनेश कुमार मीणा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी
103 मतदान केंद्रों पर हो रही है वोटिंग: नगर निगम के चुनाव को लेकर बुधवार को 103 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. जिला प्रशासन ने जहां 17 चलंत मतदान केंद्र बनाए हैं, वहीं 167 अस्थाई मतदान केंद्र बनाया गया है. कोहरे और ठंड के कारण मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम दिखाई दे रही है. ठंड के कारण मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह 7:00 बजे से घर से निकलते नहीं दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें-बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण का थम गया चुनावी शोर, 28 दिसंबर को होगा मतदान