सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण के चुनाव (Eighth Phase of Bihar Panchayat Elections) में मतदान जारी है. जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. आठवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर सुबह 7:00 बजे से मतदाता कतार मैं खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आज JDU सेलिब्रेट करेगी '15 साल बेमिसाल', पटना में भव्य कार्यक्रम
आज 3439 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा जिसे शुक्रवार को खोला जाएगा. रीगा प्रखंड में 239 व सुप्पी प्रखंड में 151 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 3,449 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज 2,25569 मतदाता करेंगे. मतदान शुरू होते ही कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की खबर आई लेकिन मतदानकर्मियों ने उन्हें ठीक कर दिया.
ये भी पढ़ें- '15 साल बेमिसाल' को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तेजस्वी ने पूछे 21 सवाल
जिला अधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार यादव के हवाले से डीपीआरओ परिमल कुमार ने कहा कि- 'आठवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर रीगा प्रखंड और सुप्पी प्रखंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्रों के आसपास के 200 मीटर तक धारा 144 लागू किया गया है. लगातार मतदान केंद्रों की सुरक्षा को लेकर पेट्रोल बाइक बल के द्वारा निगरानी की जा रही है.'
बताते चलें कि बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण का मतदान (Voting for Eighth Phase) जारी है. राज्य के 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान प्रक्रिया चल रही है. आठवें चरण में 66,55,233 मतदाता अपने मत अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिसमें 35,02,260 पुरुष मतदाता और 31,52,763 महिला मतदाता और 210 अन्य मतदाता शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- लालू यादव आज RJD कार्यालय में 11 फीट ऊंची 6.5 टन भारी लालटेन का करेंगे अनावरण
जिला प्रशासन की तरफ से मतदान को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. इस चरण में 11,527 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें लगभग 600 से ज्यादा नक्सल प्रभावित बूथ हैं. पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. 36 जिलों के 55 प्रखंडों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस चरण में निर्वाचन आयोग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 92,376 निर्वाचन लड़ने वालों की संख्या है. जिसमें 42803 पुरुष प्रत्याशी मैदान में हैं और 49,573 महिला प्रत्याशियों की संख्या है.
इस चरण में 3356 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 148 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी पंच पद पर 3202, पंचायत समिति सदस्य पद पर 3 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी सरपंच पद 2 प्रत्याशी और ग्राम पंचायत मुखिया पद पर 1 प्रत्याशी शामिल हैं. इस चरण में 166 पदों पर किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किए जाने के कारण 166 पद रिक्त रह गया है, जिसमें 4 पद ग्राम पंचायत सदस्य के लिए है.
ये भी पढ़ें- आज भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक, बनेगी भविष्य की रणनीति
ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग ने चांसलर अवार्ड से झाड़ा पल्ला, समारोह में शामिल नहीं हुए शिक्षा मंत्री या कोई अधिकारी