सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर सरकार के सोशल डिस्टेंसिंग की अपील को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जिला मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक में सैकड़ों की संख्या में भीड़ देखी गई. लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए पैसा निकासी में लगे रहे.
हालांकि सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्राहकों को देखकर शाखा प्रबंधक ने उन्हें मुख्य द्वार पर ही रोक दिया. सुरक्षाकर्मियों के द्वारा उनसे पासबुक और विड्रोल मंगवाया और आगे का काम किया गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस
मामले की सूचना मिलते ही डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद पुलिस बल के साथ सेंट्रल बैंक पहुंचकर ग्राहकों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील करने लगे. ग्राहकों के नहीं मानने के बाद पुलिस ने हल्का बल का भी प्रयोग किया.
'अपील के बाद भी नहीं सुन रहे ग्राहक'
सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि ग्राहकों से लगातार अपील की जा रही है कि वह सोशल डिस्टेंस का पालन करें. लेकिन ग्राहक इस अपील को नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि इसको लेकर सुरक्षाकर्मियों के द्वारा ही विड्रॉल और पासबुक शाखा के मुख्य द्वार पर ग्राहकों से लिया जा रहा है.