ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: जमीन से जुड़ी जनप्रतिनिधि वर्षों से जमीन पर ही बैठकर कर रही हैं जनता की सेवा - त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था

वार्ड के निवासियों का कहना है कि ऐसी महिला वार्ड सदस्य उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में पहली बार देखा है. जो खुद के बारे में पहले न सोचकर सिर्फ जनता के बारे में सोचती हैं.

वार्ड सदस्य सावित्री देवी
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 4:42 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के सौली रुपौली पंचायत के वार्ड नंबर 3 की वार्ड सदस्य सावित्री देवी साढ़े 3 सालों से 2 गज जमीन पर बैठकर जनता की सेवा में जुटी हुई हैं. त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में अपनी सेवा दे रही यह महिला वार्ड सदस्य अपने त्याग और कार्यों को लेकर मिसाल कायम कर रही हैं. जो एक चर्चा का विषय बना हुआ है.

जमीन पर ही बैठकर सुनती हैं सबकी समस्या
दूसरे के खेतों में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाली सावित्री देवी को न तो कभी खाट नसीब हुआ, न ही चटाई. वो जमीन पर बैठकर सभी की समस्याएं सुनती हैं और उसका निदान करती हैं. यहां तक कि वो कागजी काम भी जमीन पर ही निपटाती हैं. ऐसे में वार्ड 3 की जनता उनके इस सराहनीय कार्य की खूब प्रशंसा करती है.

सावित्री देवी वर्षों से जमीन पर ही बैठकर कर रही हैं जनता की सेवा

साढे 3 सालों में जनता के लिए किए काफी कार्य
सावित्री देवी 2016 में जनता की ओर से अपने आचरण और व्यवहार के कारण वार्ड सदस्य सह जनप्रतिनिधि चुनी गई. जिसके बाद अपने साढे 3 सालों के कार्यकाल में उन्होंने वार्ड में पक्की सड़क, नल जल योजना को लोगों तक पहुंचाना और शौचालय का निर्माण कराया. इसके अलावा उन्होंने गांव में नाले का निर्माण कराना चाहा. लेकिन स्थानीय लोगों ने भूमि नहीं दी. जिसके कारण यह योजना अभी ठंडे बस्ते में पड़ी हई है.

जनता करती है तारीफ
वार्ड के निवासियों का कहना है कि ऐसी महिला वार्ड सदस्य उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में पहली बार देखा है. जो खुद के बारे में पहले न सोचकर सिर्फ जनता के बारे में सोचती हैं. वहीं, सावित्री देवी कहती हैं कि उनके साढे 3 साल के कार्यकाल में अबतक केवल डेढ़ वर्षों का ही मानदेय उनको दिया गया है. जो ₹500 प्रतिमाह है. इसलिए परिवार का भरण पोषण करने में काफी कठिनाइयां आती हैं. लेकिन जनता की सेवा के सामने वे अपना सारा दुख-दर्द भूल जाती हैं.

सीतामढ़ी: जिले के सौली रुपौली पंचायत के वार्ड नंबर 3 की वार्ड सदस्य सावित्री देवी साढ़े 3 सालों से 2 गज जमीन पर बैठकर जनता की सेवा में जुटी हुई हैं. त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में अपनी सेवा दे रही यह महिला वार्ड सदस्य अपने त्याग और कार्यों को लेकर मिसाल कायम कर रही हैं. जो एक चर्चा का विषय बना हुआ है.

जमीन पर ही बैठकर सुनती हैं सबकी समस्या
दूसरे के खेतों में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाली सावित्री देवी को न तो कभी खाट नसीब हुआ, न ही चटाई. वो जमीन पर बैठकर सभी की समस्याएं सुनती हैं और उसका निदान करती हैं. यहां तक कि वो कागजी काम भी जमीन पर ही निपटाती हैं. ऐसे में वार्ड 3 की जनता उनके इस सराहनीय कार्य की खूब प्रशंसा करती है.

सावित्री देवी वर्षों से जमीन पर ही बैठकर कर रही हैं जनता की सेवा

साढे 3 सालों में जनता के लिए किए काफी कार्य
सावित्री देवी 2016 में जनता की ओर से अपने आचरण और व्यवहार के कारण वार्ड सदस्य सह जनप्रतिनिधि चुनी गई. जिसके बाद अपने साढे 3 सालों के कार्यकाल में उन्होंने वार्ड में पक्की सड़क, नल जल योजना को लोगों तक पहुंचाना और शौचालय का निर्माण कराया. इसके अलावा उन्होंने गांव में नाले का निर्माण कराना चाहा. लेकिन स्थानीय लोगों ने भूमि नहीं दी. जिसके कारण यह योजना अभी ठंडे बस्ते में पड़ी हई है.

जनता करती है तारीफ
वार्ड के निवासियों का कहना है कि ऐसी महिला वार्ड सदस्य उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में पहली बार देखा है. जो खुद के बारे में पहले न सोचकर सिर्फ जनता के बारे में सोचती हैं. वहीं, सावित्री देवी कहती हैं कि उनके साढे 3 साल के कार्यकाल में अबतक केवल डेढ़ वर्षों का ही मानदेय उनको दिया गया है. जो ₹500 प्रतिमाह है. इसलिए परिवार का भरण पोषण करने में काफी कठिनाइयां आती हैं. लेकिन जनता की सेवा के सामने वे अपना सारा दुख-दर्द भूल जाती हैं.

Intro: जमीन से जुड़ी जनप्रतिनिधि वर्षों से जमीन पर बैठकर कर रही जनता की सेवा।Body:त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में अपनी सेवा दे रही महिला वार्ड सदस्य अपने त्याग और कार्यों को लेकर मिसाल कायम कर रही है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। एक ओर जहां आज के दौर में चुनाव जीत कर आने के बाद अधिकांश जनप्रतिनिधि जनता सेवा भूलकर अपने सेवा और सुविधा बहाल करने में जुट जाते हैं। ठीक उसके विपरीत 2 गज जमीन पर साढे 3 वर्षों से बैठकर जिले के सौली रुपौली पंचायत के वार्ड नंबर 3 की वार्ड सदस्य सावित्री देवी जनता की सेवा में जुटी हुई है। और दूसरे के खेतों में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती है। ना तो उन्हें खाट नसीब है नाही चटाई पुआल और जमीन पर बैठकर सभी का दुख दर्द और समस्या सुनती और बांटती है। और कागजी काम भी जमीन पर ही निपटाती है। वार्ड 3 की जनता भी उनके इस सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करती है। जबकि 2016 में अपने आचरण और व्यवहार से चुनकर जनता की चहेती जनप्रतिनिधि वार्ड सदस्य बनी और सारे 3 वर्षों के कार्यकाल के दौरान वार्ड में पक्की सड़क, नल जल योजना, शौचालय का निर्माण कराया। इसके बाद नाला निर्माण को धरातल पर लाने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा भूमि नहीं दिए जाने के कारण वह योजना ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। वार्ड के निवासियों का बताना है कि ऐसी महिला वार्ड सदस्य उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में पहली बार देखा है। जो सिर्फ जनता के लिए सोचती है कभी अपनी दुर्दशा और दशा बदलने की दिशा में ध्यान नहीं दिया जो काबिले तारीफ है। सावित्री देवी भी बताती है कि उन्हें साढे तीन साल के कार्यकाल में अब तक प्रतिमाह मिलने वाले ₹500 मानदेय केवल डेढ़ वर्षो का दिया गया है। इसलिए परिवार का भरण पोषण करने में भी काफी कठिनाई आती है। लेकिन जनता की सेवा के सामने मैं अपना सब दुख दर्द भूल जाती हूं।
बाइट 1. कपल सिंह। वार्ड नंबर 3 के निवासी।
बाइट 2. सावित्री देवी। वार्ड नंबर 3 की सदस्य।
पी टू सी 3.
विजुअल 4,5,6,7,8,9Conclusion:पी टू सी :_राहुल देव सोलंकी। सीतामढ़ी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.