ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: दुर्गा पूजा उत्सव पर रोक के विरोध में ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का निर्णय - सीतामढ़ी

दुर्गा पूजा पर प्रतिबंध के बाद ग्रामीणों और व्यवसायियों ने ग्रामीण कर्फ्यू लगाने को लेकर गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में दुर्गा पूजा पर रोक के विरोध में वोट नहीं देने का निर्णय लिया गया.

Sitamarhi
सीतामढ़ी
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 8:51 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में दुर्गा पूजा पर प्रतिबंध के बाद ग्रामीणों और व्यवसायियों ने ग्रामीण कर्फ्यू लगाने को लेकर गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में दुर्गा पूजा नहीं मनाए जाने के सरकार के निर्णय के खिलाफ वोट नहीं देने का निर्णय लिया गया. वहीं जिले के सुरसंड नगर पंचायत स्थित बाबा गरीब नाथ में दुर्गा पूजा पर प्रतिबंध के बाद आम नागरिकों ग्रामीणों और व्यवसायियों में काफी आक्रोश दिखा. व्यवसायियों ने गुरुवार को ग्रामीण कर्फ्यू लगाकर नगर पंचायत के तमाम प्रतिष्ठानों को बंद रखा.

लोगों ने चुनाव आयोग और सरकार के खिलाफ लगाया नारे
लोगों ने मौके पर सरकार, प्रशासन और चुनाव आयोग के खिलाफ नारे लगाए. ग्रामीणों और व्यवसायियों का कहना है कि कोरोना महामारी जैसे माहौल में विधानसभा चुनाव पर रोक नहीं लगाई गई. लेकिन दुर्गा पूजा पर सरकार क्यों रोक लगा रही है. वहीं नगर पंचायत के तमाम दुकानों पर पर्चा लगाया गया है. जिस पर लिखा है- पूजा का विचार है, वोट का बहिष्कार है. कोरोना तो बहाना है, धार्मिक अनुष्ठान पर निशाना है. दुर्गा पूजा नहीं तो वोट नहीं. इसी तरह नगर पंचायत के सभी दुकानों पर पर्चा चिपकाया गया है.

विधानसभा चुनाव में वोट का करेंगे बहिष्कार
सोना चांदी व्यवसाई संघ के पदाधिकारी अनिल कुमार सर्राफ, व्यवसाई प्रदीप सर्राफ, रामनाथ गुप्ता, प्रकाश सरावगी, नवीन कुमार कर्ण, जितेंद्र कुमार सर्राफ सहित की व्यवसायियों ने इस बार वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. वहीं नगर पंचायत मुख्यालय स्थित नेशनल हाईवे 104 के अंबेडकर टावर चौक, बाबा गरीब नाथ दुर्गा पूजा परिसर के सामने टायर जलाकर यातायात बन्द किया. इस दौरान यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस संबंध में सहायक आरक्षी अधीक्षक (एएसपी) प्रमोद कुमार यादव ने बताया सरकार द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. इसकी सूचना संबंधित लोगों को दे दी गई है. सरकार के दिशा निर्देश और गाइडलाइन के आधार पर ही कार्य करने की बात कही गई है.

सीतामढ़ी: जिले में दुर्गा पूजा पर प्रतिबंध के बाद ग्रामीणों और व्यवसायियों ने ग्रामीण कर्फ्यू लगाने को लेकर गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में दुर्गा पूजा नहीं मनाए जाने के सरकार के निर्णय के खिलाफ वोट नहीं देने का निर्णय लिया गया. वहीं जिले के सुरसंड नगर पंचायत स्थित बाबा गरीब नाथ में दुर्गा पूजा पर प्रतिबंध के बाद आम नागरिकों ग्रामीणों और व्यवसायियों में काफी आक्रोश दिखा. व्यवसायियों ने गुरुवार को ग्रामीण कर्फ्यू लगाकर नगर पंचायत के तमाम प्रतिष्ठानों को बंद रखा.

लोगों ने चुनाव आयोग और सरकार के खिलाफ लगाया नारे
लोगों ने मौके पर सरकार, प्रशासन और चुनाव आयोग के खिलाफ नारे लगाए. ग्रामीणों और व्यवसायियों का कहना है कि कोरोना महामारी जैसे माहौल में विधानसभा चुनाव पर रोक नहीं लगाई गई. लेकिन दुर्गा पूजा पर सरकार क्यों रोक लगा रही है. वहीं नगर पंचायत के तमाम दुकानों पर पर्चा लगाया गया है. जिस पर लिखा है- पूजा का विचार है, वोट का बहिष्कार है. कोरोना तो बहाना है, धार्मिक अनुष्ठान पर निशाना है. दुर्गा पूजा नहीं तो वोट नहीं. इसी तरह नगर पंचायत के सभी दुकानों पर पर्चा चिपकाया गया है.

विधानसभा चुनाव में वोट का करेंगे बहिष्कार
सोना चांदी व्यवसाई संघ के पदाधिकारी अनिल कुमार सर्राफ, व्यवसाई प्रदीप सर्राफ, रामनाथ गुप्ता, प्रकाश सरावगी, नवीन कुमार कर्ण, जितेंद्र कुमार सर्राफ सहित की व्यवसायियों ने इस बार वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. वहीं नगर पंचायत मुख्यालय स्थित नेशनल हाईवे 104 के अंबेडकर टावर चौक, बाबा गरीब नाथ दुर्गा पूजा परिसर के सामने टायर जलाकर यातायात बन्द किया. इस दौरान यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस संबंध में सहायक आरक्षी अधीक्षक (एएसपी) प्रमोद कुमार यादव ने बताया सरकार द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. इसकी सूचना संबंधित लोगों को दे दी गई है. सरकार के दिशा निर्देश और गाइडलाइन के आधार पर ही कार्य करने की बात कही गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.