सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया (Villagers attacked police in Sitamarhi) है. किसी वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया और उनके कब्जे से वारंटी को छुड़ा भी ले गए. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए करीब 4 दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के दोस्तिया गांव का है.
ये भी पढ़ें: रात में बिना लेडी सिपाही लिए घर में घुसी पुलिस तो हो गया बवाल, हमले में 4 पुलिसकर्मियों का सिर फूटा
सीतामढ़ी में पुलिस पर हमला: बताया जा रहा है कि दोस्तिया गांव निवासी आलोक कुमार पासवान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पहुंची थी. वह किसी मामले में वारंटी था. उसको गिरफ्तार करते ही लोगों ने महिलाओं और बच्चों को आगे करके पुलिस को घेर लिया. पुलिस पदाधिकारियों से गाली-गलौच करते हुए भिड़ गए. वारंटी को पुलिस के चंगुल से छुड़ाने में कामयाब हो गए. पुलिस पर ईंट- पत्थरों से हमला बोल दिया.
हिरासत में 4 दर्जन ग्रामीण: नौबत ऐसी आ गई कि एसडीपीओ सुबोध कुमार और सोनबरसा पुलिस को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस कप्तान हर किशोर राय को दी गई. तब करीब एक दर्जन थानों की पुलिस गांव पहुंची. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों की पिटाई भी की. करीब चार दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिसिया कार्रवाई से लोग नाराज: वहीं, पुलिस की कार्रवाई से ग्रामीणों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि बेगुनाहों को भी गिरफ्तार किया गया है. महिला-पुरुष के साथ-साथ बच्चे और बुजुर्गों को भी नहीं छोड़ा गया है. कई लोग तो ऐसे हैं, जो बीमार हैं. पुलिस की कार्रवाई के डर से कई लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं.
कौन-कौन हुआ जख्मी?: इस घटना में रविन्द्र कुमार (थानाध्यक्ष),अरविंद कुमार दोहड़े, आरती कुमारी अर्चना कुमारी, अमीषा कुमारी, सरोज कुमारी, प्रवीण कुमार, रविशंकर कुमार, रमाकांत साह, मंजय कुमार, चिरजीवी झा, नरेंद्र कुमार सिंह, हरिश्चंद्र साह, अमोद कुमार, कामेश्वर मिश्र, बालेश्वर साह, फेकन राम, रामनाथ महतो और संजय कुमार शामिल है.
किस-किस की हुई गिरफ्तारी?: गिरफ्तार लोगों में कई शिक्षक और पूर्व शिक्षक भी शामिल हैं. इनमें मध्य विद्यालय दोस्तिया टोला के प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय महनपुर के शिक्षक आनंद मोहन, मध्य विद्यालय दोस्तिया की सरिता कुमारी और गीता देव, प्राथमिकी विद्यालय दोस्तिया की प्रियंका कुमारी और मध्य विद्यालय जयनगर के शिक्षक राजू कुमार शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: शराब माफिया को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, बदमाशों ने साथियों को भी छुड़ाया