सीतामढ़ी: जिले के रीगा थाना क्षेत्र के रीगा बसंतपट्टी रोड में गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. इस मामले को लेकर परिजनों ने रीगा बसंतपट्टी रोड को जाम कर प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि दोनों युवकों की हत्या कर दुर्घटना का रूप देने के लिए सड़क किनारे शव को फेंक दिया गया.
सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिघोरबा गांव वार्ड नंबर 3 निवासी स्व. जोगिंदर राय के 30 वर्षीय पुत्र अजय राय और रामसागर शाह के 24 वर्षीय पुत्र बिहारी साह पल्सर बाइक से रात 3 बजे घर से बाहर निकला था. सुबह परिजनों को ग्रामीणों ने रामपुर शिघोरबा गांव के बीच सड़क किनारे शव होने की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जहां बिहारी शाह और अजय राय का शव पड़ा था. वहीं, घटनास्थल के बगल में ही पल्सर बाइक गड्ढे में गिरा था.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के पिता रामसागर शाह ने बताया कि गुरुवार की देर रात रामपुर गांव के उपेंद्र राम के पुत्र मधु राम दोनों युवक को बुलाकर ले गया था. मधु राम और उनके सहयोगियों की ओर से हमारे बेटे और अजय राय की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. मृतक के पिता ने थाने में हत्या की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. घटना के बाद लोगों ने मुआवजे की मांग और आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की.