सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय के पास अभ्यर्थी शिक्षकों की भीड़ देखी गई. अभ्यर्थी शिक्षक अपने फिटनेस प्रमाण पत्र को लेकर देर तक जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय में डटे थे, लेकिन शाम तक फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं मिलने से नाराज अभ्यर्थी शिक्षकों ने डीएम आवास पहुंचकर अपनी नाराजगी जताई.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: बढ़ रहे अपराध के विरोध में व्यवसाईयों का प्रदर्शन, अपने प्रतिष्ठानों को किया बंद
अभ्यर्थी शिक्षकों ने डीएम आवास और स्वास्थ समिति के कार्यालय के समीप सैकड़ों की संख्या में जमा होकर जहां जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय के समीप हंगामा किया. वहीं, पीएम आवास के समीप भी नारेबाजी की. अभ्यर्थी शिक्षकों ने सिविल सर्जन का भी घेराव किया. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. हालांकि, सूचना मिलने पर पहुंचे डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय के आश्वासन के बाद अभ्यर्थी शिक्षक शांत हुए.
अभ्यर्थी शिक्षकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला स्वास्थ्य समिति के डॉक्टरों और कर्मियों के द्वारा परेशान किया जा रहा है और फिटनेस सर्टिफिकेट देने में जांच के बाद भी देरी की जा रही है. अभ्यर्थी शिक्षकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि परोक्ष रूप से रिश्वत में पैसे को लेकर परेशान किया जा रहा है, जबकि उन्हें जल्द से जल्द बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) में फिटनेस प्रमाण पत्र सौंपना है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP