सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की गयी. गुरुवार को स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी बाधित करने की कोशिश की. बताया जा रहा है बुधवार को मैनेजर के साथ हुए विवाद को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भी जमकर हंगामा किया.
इसे भी पढ़ेंः Murder In Sitamarhi: आर्केस्ट्रा देखने के दौरान युवक की हत्या, लोडेड पिस्तौल से गोली चलाने का वीडियो वायरल
बिना इलाज कराये लौटे मरीज: हंगामा कर रही आशा कार्यकर्ता अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी को बंद करवा दिया था. दूरदराज से आए मरीजों का गुरुवार को डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज नहीं हो सका. इस दौरान मरीजों को बिना इलाज कराये लौटना पड़ा.
"सरकार से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रही हैं वह ठीक है, लेकिन ओपीडी को बंद कराना गलता है. सरकारी सामान को क्षतिग्रस्त करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी."- आत्मानंद तिवारी, एएसआई, डुमरा थाना
मौके पर पहुंची पुलिसः स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामे की सूचना पर मौके पर डुमरा थाना पुलिस के एएसआई आत्मानंद तिवारी, रूपम कुमारी पुलिस बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे. आशा कार्यकर्ताओं को समझाया. आत्मानंद तिवारी ने आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रही हैं वह ठीक है, लेकिन ओपीडी को बंद कराना गलता है. उन्होंने सरकारी सामान को क्षतिग्रस्त नहीं करने की भी चेतावनी दी. आशा कार्यकर्ताओं ने ओपीडी को बाधित नहीं करने और तोड़फोड़ नहीं करने का आश्वासन दिया.