सीतामढ़ी: बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान करीब आ गया है, जिसके बाद सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शनिवार को जिले के बेलसंड विधानसभा क्षेत्र के चंदौली कालेज परिसर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रथम चरण का चुनाव रालोसपा प्रत्याशी के पक्ष में है.
'15 साल लालू प्रसाद यादव और 15 साल नीतीश कुमार ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया और इन दोनों मुख्यमंत्री ने शिक्षा और स्वास्थ्य की हालत बद से बदतर कर दी. इसका नतीजा है कि गरीब घर के बच्चे शिक्षित नहीं हो पा रहे हैं. लालू यादव ने अपने कार्यकाल में चरवाहा विद्यालय खोलकर पूरे देश में बिहार की जग हंसाई कर दी. नीतीश कुमार के शासन काल में शिक्षा की व्यवस्था और ज्यादा खराब हो गई. किसी भी सरकारी विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है' :- उपेंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी
'अस्पतालों के बेड पर मरीज नहीं कुत्ते सोते'
इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लालू और नीतीश पर कटाक्ष किया है. उन्होंने बताया कि आज बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों की हालत बद से बदतर हो चुकी है. सरकारी अस्पतालों में बीमार गरीब मरीजों का इलाज नहीं हो पाता है. अस्पतालों के बेड पर मरीज नहीं कुत्ते सोते हैं.
उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अगर इस बार आप सभी मेरे पार्टी के प्रत्याशी को वोट देते हैं तो राज्य में रालोसपा की सरकार बनती है तो मेरी पहली प्राथमिकता होगी. सभी जिले में आवासीय विद्यालय की स्थापना कराना. ताकि गरीब घर के बच्चों को मुफ्त शिक्षा, भोजन और अन्य सुविधाएं दी जा सके.