ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली, घायल - criminals shot businessman in sitamarhi

बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी को गोली मार दी. इससे वो गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसका इलाज शहर के एक निजी क्लिनिक में जारी है. वहीं, पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Unknown criminals shot and injured a businessman in sitamarhi
Unknown criminals shot and injured a businessman in sitamarhi
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 10:38 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. फिर भी जिले में अपराधियों का मनोबल का बढ़ा हुआ है. नानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर बाजार में अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी को गलो मारकर घायल कर दिया.

किराना व्यवसायी की पहचान संजय चौधरी के रूप में हुई है. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे स्थानीय क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए किसी अन्य अस्पताल रेफर कर दिया. जिसके बाद उसे शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया.

दुकान बंद कर घर जा रहे थे व्यवसायी
स्थानीय लोगों ने बताया कि गौरा गांव निवासी संजय चौधरी रायपुर बाजार पर किराना दुकान चलाते हैं. वो दुकान बंद कर अपने आवास जा रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. सूचना के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ पुपरी प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष रामप्रवेश उरांव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. फिर भी जिले में अपराधियों का मनोबल का बढ़ा हुआ है. नानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर बाजार में अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी को गलो मारकर घायल कर दिया.

किराना व्यवसायी की पहचान संजय चौधरी के रूप में हुई है. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे स्थानीय क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए किसी अन्य अस्पताल रेफर कर दिया. जिसके बाद उसे शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया.

दुकान बंद कर घर जा रहे थे व्यवसायी
स्थानीय लोगों ने बताया कि गौरा गांव निवासी संजय चौधरी रायपुर बाजार पर किराना दुकान चलाते हैं. वो दुकान बंद कर अपने आवास जा रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. सूचना के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ पुपरी प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष रामप्रवेश उरांव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.