सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में आग लगने से दो लोगों की मौत हो (Two people died due to fire in Sitamarhi) गई. आग लगने से घर में सोई महिला और उसके नाती की मौत हो गई. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. यह घटना बीती रात जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव की है. यहां आग लगने के बाद सोए अवस्था में एक महिला और बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजन को रो-रोकर बुरा हाला है.
ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी: अग्निकांड में 1 लाख की संपत्ति और घर जलकर राख
गहरी नींद में नानी और नाती की जलकर हो गई मौतः बीती रात नानपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव में एक घर में आग लग गई. आग के कारण दो लोगों की मौत हो गई. घर के अंदर गहरी नींद में सोई महिला की दर्दनाक मौत हो गई. महिला के साथ एक बच्चे की मौत की भी बात बताई जा रही है. इस घटना से आसपास अफरातफरी मच गई. घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.
तीन घरों में लगी थी आगः नानपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव में बीती रात करीब 10 बजे तीन घर जल कर राख हो गए. आग लगने से दो लोगों की भी मौत हो गई. आग में भैंस और बकरी भी जल कर राख हो गई. मृतक की पहचान चुमन राम की 60 वर्षीय पत्नी रामपरी देवी और नाती 10 वर्षीय कार्तिक कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश रंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजाः नानपुर थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. अगर इसमें कोई दोषी पाए जाते हैं तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. दो लोगों की मौत की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है.
"आग लगने की घटना की छानबीन की जा रही है. अगर इसमें कोई दोषी पाए जाते हैं तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है" - राकेश रंजन, थानाध्यक्ष, नानपुर थाना