ETV Bharat / state

प्रदेश में लू का कहर जारी, घूम-घूम कर मार्केट बंद करा रहे अधिकारी - जिलाधिकारी रंजीत कुमार सिंह

मधुबनी और सीतामढ़ी में लू लगने से दो व्यक्ति की मौत हो गई. वही भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए वैशाली में अधिकारी सड़कों पर घूम-घूम कर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करवा रहे हैं.

लू का कहर
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 12:03 PM IST

पटना: राज्य में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है. इससे बचाव के लिए प्रशासन ने अलग-अलग जिलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया है. वैशाली में प्रशासन ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करवाया. वहीं लू लगने से सीतामढ़ी और मधुबनी में दो व्यक्ति की मौत हो गई.

वैशाली में भीषण गर्मी और लू से बचाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. धारा 144 लागू होने के बाद प्रशासन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराने में जुट गई है. माइक के जरिए लोगों को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक घर में ही रहने की अपील की जा रही है.

मधुबनी में लू लगने से युवक की मौत

25 जून तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद
जिला प्रशासन की टीम ने आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है. आदेश का पालन नहीं करने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सिद्धार्थ हर्षवर्धन ने बताया कि 25 जून तक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया गया है. सरकारी, गैर सरकारी स्कूल कोचिंग बंद रहेंगे. सिर्फ अनिवार्य सेवा के रूप में मेडिकल हॉल, नर्सिंग होम खुले रहेंगे.

हाजीपुर में मार्केट बंद कराते अधिकारी

शौच करने गए युवक की मौत
राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लू लोगों को अपना शिकार बना रही है. सीतामढ़ी जिला के परिहार थाना अन्तर्गत मानिकपुर मूसा हर्निया गांव में एक युवक की लू लगने से मौत हो गई. 32 वर्षीय मृतक धीरेंद्र कुमार दोपहर शौच करने के लिए घर से निकला था. इसी क्रम में अचेत होकर गिर पड़ा. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक घर में एक मात्र कमाने वाला व्यक्ति था. उसके मौत से परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है.

सीतामढ़ी में लू से एक की मौत

सीतामढ़ी में पहली मौत
मुखिया रामकृपाल यादव ने बताया कि उनके पंचायत में इस तरह का पहला मामला है. पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पायेगा. हालांकि जिलाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने 18 जून को जिले में धारा 144 लागू कर दिया है. सभी सरकारी और निजी विद्यालय को भी 27 जून तक बंद रखा गया है.

मधुबनी में एक की मौत
दूसरी तरफ मधुबनी जिले के झंझारपुर में लू ने एक व्यक्ति की जान ले ली. मृतक की पहचान झंझारपुर वार्ड संख्या 4 के निवासी 30 वर्षीय रामचंद्र के रूप में हुई. मृतक ललित कर्पूरी स्टेडियम के पास पानी पीने के क्रम में गिर गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. झंझारपुर सीओ श्याम किशोर यादव ने बताया कि देखने से लगता है कि लू लगने से मौत हुई है.

मधुबनी में लू लगने से युवक की मौत

पटना: राज्य में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है. इससे बचाव के लिए प्रशासन ने अलग-अलग जिलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया है. वैशाली में प्रशासन ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करवाया. वहीं लू लगने से सीतामढ़ी और मधुबनी में दो व्यक्ति की मौत हो गई.

वैशाली में भीषण गर्मी और लू से बचाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. धारा 144 लागू होने के बाद प्रशासन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराने में जुट गई है. माइक के जरिए लोगों को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक घर में ही रहने की अपील की जा रही है.

मधुबनी में लू लगने से युवक की मौत

25 जून तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद
जिला प्रशासन की टीम ने आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है. आदेश का पालन नहीं करने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सिद्धार्थ हर्षवर्धन ने बताया कि 25 जून तक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया गया है. सरकारी, गैर सरकारी स्कूल कोचिंग बंद रहेंगे. सिर्फ अनिवार्य सेवा के रूप में मेडिकल हॉल, नर्सिंग होम खुले रहेंगे.

हाजीपुर में मार्केट बंद कराते अधिकारी

शौच करने गए युवक की मौत
राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लू लोगों को अपना शिकार बना रही है. सीतामढ़ी जिला के परिहार थाना अन्तर्गत मानिकपुर मूसा हर्निया गांव में एक युवक की लू लगने से मौत हो गई. 32 वर्षीय मृतक धीरेंद्र कुमार दोपहर शौच करने के लिए घर से निकला था. इसी क्रम में अचेत होकर गिर पड़ा. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक घर में एक मात्र कमाने वाला व्यक्ति था. उसके मौत से परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है.

सीतामढ़ी में लू से एक की मौत

सीतामढ़ी में पहली मौत
मुखिया रामकृपाल यादव ने बताया कि उनके पंचायत में इस तरह का पहला मामला है. पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पायेगा. हालांकि जिलाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने 18 जून को जिले में धारा 144 लागू कर दिया है. सभी सरकारी और निजी विद्यालय को भी 27 जून तक बंद रखा गया है.

मधुबनी में एक की मौत
दूसरी तरफ मधुबनी जिले के झंझारपुर में लू ने एक व्यक्ति की जान ले ली. मृतक की पहचान झंझारपुर वार्ड संख्या 4 के निवासी 30 वर्षीय रामचंद्र के रूप में हुई. मृतक ललित कर्पूरी स्टेडियम के पास पानी पीने के क्रम में गिर गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. झंझारपुर सीओ श्याम किशोर यादव ने बताया कि देखने से लगता है कि लू लगने से मौत हुई है.

मधुबनी में लू लगने से युवक की मौत
Intro:वैशाली जिला में भीषण गर्मी और लू से बचाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने के बाद प्रशासन द्वारा बाजार के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया गया।माइकिंग कर लोगो से अपील किया जा रहा है कि सुबह 11 बजे से साम 4 बजे तक घर से बाहर नही निकले।


Body:दरअसल भीषण गर्मी और लू के कारण पूरे वैशाली जिला में बचाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने के बाद प्रशासन द्वारा बाजार के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया गया वहीं इस दौरान जिला प्रशासन की टीम द्वारा लाउडस्पीकर के जरिए माईकिंग कर लोगों को लू से बचने की नसीहत दी गई जिला प्रशासन की टीम ने बाजार में घूम घूम कर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करवाया और जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक सुबह 11:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया गया जिला प्रशासन के मुताबिक आदेश का अनुपालन नहीं करने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सिद्धार्थ हर्षवर्धन ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा भीषण गर्मी और लू खुद देखते हुए आदेश जारी किया गया है जिसके तहत 25 जून तक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निर्धारित अवधि के अंतर्गत बंद करने का आदेश जारी किया गया है साथ ही किसी प्रकार के निर्माण कार्य में मजदूरों को काम से वंचित रखने का भी आदेश है वही सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों कॉलेज और कोचिंग को  भी बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है वही अनिवार्य सेवा जैसे अस्पताल दवा की दुकान में और नर्सिंग होम को इस नियम से अलग रखा गया है। मालूम हो कि भीषण गर्मी और लू के कारण अब तक कई लोगों की जानें जा चुकी है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सख्त आदेश जारी किया गया है।





Conclusion:बहरहाल भीषण गर्मी और लू से बचने को लेकर प्रशासन की पहल को आम जनता का सहयोग की जरूरत है।

बाईट ---- सिद्धार्थ हर्षवर्धन --- कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.