सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में शराब के नशे में हंगामा करते दो शिक्षाकर्मियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Goenka College employees arrested for drunkenness) है. इनकी गिरफ्तारी शहर के श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के मेन गेट से हुई है. नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कॉलेज गेट पर दो लोग हंगामा कर रहे हैं. इसी आधार पर पुलिस ने दोनो कॉलेज कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. मेडिकल जांच में शरार पीने की पुष्टि हुई है.
इसे भी पढ़ेंः Sitamarhi News: मारपीट में घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने काटा बवाल
गोयनका कॉलेज के कर्मीः गिरफ्तार कर्मियों की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के पोखर भिंडा गांव निवासी संजीव कुमार सिंह और शहर के मेहसौल ओपी क्षेत्र के ओरिएंटल चौक निवासी संजय कुमार उर्फ बबलू के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार संजीव कुमार सिंह एक सरकारी कर्मचारी है और गोयनका कॉलेज में सहायक के पद पर कार्यरत है. जबकि संजय कुमार बीसीए विभाग में सहायक के पद पर तैनात है.
शराब पीने की पुष्टिः नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. बताया कि सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय के आदेश पर नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने जब दोनों कॉलेज कर्मियों का मेडिकल टेस्ट कराया तो शराब पीने की पुष्टि हुई है. बताया गया की दोनों शराब के नशे में धुत होकर कॉलेज गेट पर हंगामा कर रहे थे. इसी दौरान किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनो को गिरफ्तार कर लिया.
"सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय के आदेश पर नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने जब दोनों कॉलेज कर्मियों का मेडिकल टेस्ट कराया तो शराब पीने की पुष्टि हुई है. दोनों शराब के नशे में धुत होकर कॉलेज गेट पर हंगामा कर रहे थे" - अरुण कुमार, नगर थानाध्यक्ष