ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: तमिलनाडु से 1150 प्रवासियों को लेकर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

तमिलनाडु से पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1150 यात्री वापस लौटे हैं. सभी प्रवासियों को बस से क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.

sitamarhi
sitamarhi
author img

By

Published : May 22, 2020, 7:45 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों के वापस लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को तमिलनाडु से प्रवासी श्रमिकों को लेकर चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन से 1150 प्रवासी अपने घर लौटे हैं. प्रवासियों के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी स्टेशन पर मौजूद रहें.

इसमें सीतामढ़ी के 314, और बाकी अन्य 23 जिलों के यात्री शामिल हैं. इसके अलावा ट्रेन से उतरे प्रवासी श्रमिकों में नौ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी स्टेशन पर मौजूद रहे. सभी लोगों के लिए प्रशासन की तरफ से जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गई.

प्रवासियों के आगमन को लेकर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारी
प्रवासियों के आगमन को लेकर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारी

सामानों को भी किया गया सेनेटाइज
ट्रेन से उतरते ही प्रवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से प्रवासियों को मास्क, पानी का बोतल और खाना मुहैया कराया गया. सभी यात्रियों के सामानों को सेनेटाइज भी किया गया. इसके बाद सभी को बस से क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया.

सभी को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि तमिलनाडु से सीतामढ़ी आयी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1,150 श्रमिकों की घर वापसी हुई है. सभी की स्टेशन पर ही थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. उन्होंने कहा कि प्रवासियों को खाना खिलाने के बाद सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों के वापस लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को तमिलनाडु से प्रवासी श्रमिकों को लेकर चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन से 1150 प्रवासी अपने घर लौटे हैं. प्रवासियों के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी स्टेशन पर मौजूद रहें.

इसमें सीतामढ़ी के 314, और बाकी अन्य 23 जिलों के यात्री शामिल हैं. इसके अलावा ट्रेन से उतरे प्रवासी श्रमिकों में नौ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी स्टेशन पर मौजूद रहे. सभी लोगों के लिए प्रशासन की तरफ से जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गई.

प्रवासियों के आगमन को लेकर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारी
प्रवासियों के आगमन को लेकर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारी

सामानों को भी किया गया सेनेटाइज
ट्रेन से उतरते ही प्रवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से प्रवासियों को मास्क, पानी का बोतल और खाना मुहैया कराया गया. सभी यात्रियों के सामानों को सेनेटाइज भी किया गया. इसके बाद सभी को बस से क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया.

सभी को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि तमिलनाडु से सीतामढ़ी आयी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1,150 श्रमिकों की घर वापसी हुई है. सभी की स्टेशन पर ही थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. उन्होंने कहा कि प्रवासियों को खाना खिलाने के बाद सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.