सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में 10वें दिन बाघ के पद चिह्न मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसका खौफ अब पूरे शहरी क्षेत्र में मंडराने लगा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक 10वें दिन नगर क्षेत्र के चकमहिला के आसपास बाघ के पंजों के निशान मिलने से लोग भयभीत हैं. हालांकि वन विभाग द्वारा वाल्मिकी नगर स्थित टाइगर रिजर्व से बाघ को पकड़ने के लिए टीम को बुलाया गया है. बीते शनिवार से ही बाघ की खोजबीन में टाइगर रिजर्व की टीम ड्रोन कैमरा, दूरबीन, बाघों को बेहोश करने वाले बंदूक समेत अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ तलाश करने में जुटे है. इधर, चकमहिला वार्ड 16 में चिमनी के पास बाघ के पंजे के निशान को देखा गया था.
ये भी पढ़ेंः Tiger Attack In Sitamarhi: सीतामढ़ी के बाघ का आतंक, 2 महिलाओं पर किया हमला
वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी: स्थानीय लोगों में बाघ के खौफ से निपटने के लिए स्थानीय थाना और वन विभाग टीम मिलकर प्रयास कर रही है. पिछले शनिवार को भी टीम ने चकमहिला स्थित चिमनी के पास से परोरी सरेह तक रेस्क्यू चलाया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में पहली दफा बाघ के पदचिह्न देखने को मिला है. इतने लंबे समय तक किसी आदमखोर जानवर को पकड़ने में समय नहीं लग पाया है. उनलोगों के अनुसार 5 जनवरी को रीगा के रामनगरा गांव में दो महिलाओं पर हमला के बाद बाघ के होने की खबर मिली था. जिसके बाद बथनाहा प्रखंड के कमलदह, नयागांव, पंथपाकड़, रीगा प्रखंड के खैरवा, खडका, नगर निगम के वार्ड 16 में भी बाघ का भय फैला हुआ है. सभी लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं.
रीगा प्रखंड में मिले सड़कों पर बाघ के पदचिह्न: आज रविवार को रीगा प्रखंड के सड़कों पर बाघ के पद चिह्न मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल हो गया है. स्थानीय लोग इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने में जुटे हुए हैं. हालांकि इस मामले में वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि बाघ को पकड़ने के लिए मुजफ्फरपुर और वीटीआर बाल्मीकि नगर से रेस्क्यू टीम बुलाई गई है. घोड़ा और जंगली सूअर के बाद बाघ ने कोई नया शिकार नहीं किया है. विभाग के पास कोलाइजन समेत अन्य जरूरी संसाधन पहले ही से उपलब्ध है. यहां आस-पास के गांव के इलाकों में लगातार खोजबीन जारी है.
"मुजफ्फरपुर और वीटीआर बाल्मीकि नगर से रेबाघ को रेस्क्यू करने के लिए टीम बुलाई गई है. घोड़ा और जंगली सूअर की मौत के बाद बाघ ने कोई नया शिकार नहीं किया है. विभाग के पास कोलाइजन समेत अन्य जरूरी संसाधन पहले ही से उपलब्ध है".- नरेश प्रसाद, वन प्रमंडल पदाधिकारी