सीतामढ़ी: जिले में एक विचित्र कीड़े के कहर से लोग डरे-सहमे हुए हैं. रीगा प्रखंड के दौड़ा गांव में इस विचत्र कीड़े के काटने से अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 32 लोग अभी भी बिमार बने हुए हैं. जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, जानकारी होने पर मेडिकल टीम भी जांच के लिए गांव में पहुंच चुकी है.
पलायन कर रहे लोग
गांव के लोगों कहना है कि कीड़े के काटने पर काटने वाली जगह पर काला निशान बन जाता है. जिससे लोगों की बेचैनी बढ़ जाती है और लोग पागलों की तरह हरकत करने लगते हैं. वहीं, गांव में विचित्र कीड़े के डर से लोग गांव से बाहर अपने रिश्तेदारों के घर पलायन कर रहे हैं. तो कुछ लोग अंधविश्वास में आकर इलाज के बजाय झाड़-फूंक करा रहे हैं.
इलाज में आ रही दिक्क्त
प्रभारी सिविल सर्जन रविंद्र यादव ने बताया कि लोगों से बातचीत की है. लेकिन कीड़े के बारे में सही जानकारी नहीं मिलने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को घर में साफ-सफाई रखने के साथ ही रात में मच्छर दानी लगाने लिए बोला गया है. वहीं, मरीजों के उपचार के लिए गांव में एक एंबुलेंस के साथ डॉक्टर की टीम और दवाइयां उपलब्ध करा दी गई हैं.