सीतामढ़ीः बिहार में इनदिनों लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. सीतामढ़ी में डकैती (dacoity in sitamarhi) की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार (Three criminals Arrested In Sitamarhi) किया है. जिसके पास के हथियार के साथ-साथ कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस तीनों अपराधियों से पूछताछ में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि तीनों किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. इसकी गुप्त सूचना मिली थी, इसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ेंः Patna Crime News: दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक पर की फायरिंग, सिर और पीठ में मारी गोली
तीन अपराधी हुए फरारः इस कार्रवाई के बारे में नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने जानकारी दी. कहा कि सभी लखनदेई पुल के पास आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. सूचना मिली कि कुछ अपराधी किरण चौक के समीप जमा हुए हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. जहां से तीन अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, कोहरे का लाभ उठाकर तीन अपराधी मौके से भागने में कामयाब रहे.
लोडेड पिस्टल बरामदः गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है. साथ में दो जिंदा कारतूस, चाकू और मोबाइल जब्त किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कोट बाजार के रोहित राऊत गोपाल राऊत व सिंह कॉलोनी के राहुल कुमार के रूप में की गई. कड़ी पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि वह शहर में डकैती की अंजाम देने के फिराक में था. इसी को लेकर वह अपने साथियों के साथ योजना बना रहा था. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को अपने साथियों का नाम भी बताया है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
"पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर छापेमरी की गई. जिसमें तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. तीन कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." - राकेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष