ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra in Bihar: 'भारत जोड़ो यात्रा' के तीसरे चरण की सीतामढ़ी से शुरुआत, 10 फरवरी तक चलेगी यात्रा - बिहार के कॉग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह

बिहार के सीतामढ़ी में तीसरे चरण की भारत जोड़ो यात्रा की आज से शुरुआत हो रही है. तीन से चार जिलों में पार्टी के बड़े नेता पदयात्रा करने वाले हैं. इस पदयात्रा की अंतिम तिथि 10 फरवरी निर्धारित की गई है. वहीं चौथे स्तर के भारत जोड़ो यात्रा के लिए प्रियंका गांधी के भी शामिल होने की संभावना है. जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी से तीसरे चरण की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत
सीतामढ़ी से तीसरे चरण की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 7:41 AM IST

सीतामढ़ी: कांग्रेस की तरफ से बिहार में तीसरे चरण की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत आज से होगी. इस यात्रा की शुरुआत सीतामढ़ी से होनी है. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई कार्यकर्ता भी इस यात्रा में शामिल होंगे. यह यात्रा आज से शुरू होकर 10 फरवरी तक चलेगी. कार्यक्रम के अनुसार हाजीपुर में अंतिम दिन यात्रा का विराम स्थल होगा. वहीं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से अनुमति मिलने के बाद चौथे चरण की यात्रा पटना से शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि इसके लिए तारीखें अभी घोषित नहीं हुई हैं. जैसे ही प्रियंका गांधी की अनुमति मिलेगी, वैसे ही चौथे चरण की यात्रा का ऐलान कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Desh ki yatra : नीतीश कुमार का बड़ा बयान- 'बजट सत्र के बाद देश की यात्रा पर निकलेंगे'


बिहार में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत: इधर, राज्य की कांग्रेस नेतृत्व आज से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करेगी. इसके लिए आज से लेकर दस फरवरी के कार्यक्रमों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार पार्टी नेता जिले के डूमरा रोड स्थित एस के उत्सव पैलेस में रात को विश्राम करेंगे. उसके बाद चार फरवरी को ललित आश्रम कांग्रेस भवन में झंडोत्तोलन करने के बाद यात्रा की शुरुआत करेंगे. कार्यक्रमों की सूची के अनुसार चार फरवरी को भारत जोड़ो यात्रा की टीम शिवहर पहुंचेगी. वहां से पांच फरवरी को निकलेंगे और वहां से मोतिहारी जाएंगे. वहां तीन दिन की भ्रमण यात्रा निकाली जाएगी.

राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे नेता: कार्यक्रम के अनुसार सात फरवरी को साहेबगंज बॉर्डर पर राष्ट्रीय ध्वज का आदान-प्रदान किया जाएगा. वहां से सभी लोग साहेबगंज में ही रुकेंगे. इसके बाद आठ फरवरी को भी झंडोत्तोलन करेंगे. वहां से देवरिया बाजार पहुंचकर विश्राम करेेंगे. उसके बाद मानिकपुर पहुंचकर दोपहर का भोजन करेंगे. वहां से निकलकर इनलोगों की यात्रा आठ फरवरी को वैशाली पहुंचेगी. जहां महाराणा प्रताप की मूर्ति पर सभी वरिष्ठ नेता माल्यार्पण करेंगे. कार्यक्रम में यह भी जानकारी है कि कई कांग्रेसी नेता तीनपुलवा चौक पर सभा को संबोधित करेंगे. उस सभा में भारत जोड़ो यात्रा के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही वहीं एबीएस कॉलेज लालगंज में रात्रि विश्राम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा : 'बिहार आएंगे जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह'


सीतामढ़ी: कांग्रेस की तरफ से बिहार में तीसरे चरण की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत आज से होगी. इस यात्रा की शुरुआत सीतामढ़ी से होनी है. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई कार्यकर्ता भी इस यात्रा में शामिल होंगे. यह यात्रा आज से शुरू होकर 10 फरवरी तक चलेगी. कार्यक्रम के अनुसार हाजीपुर में अंतिम दिन यात्रा का विराम स्थल होगा. वहीं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से अनुमति मिलने के बाद चौथे चरण की यात्रा पटना से शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि इसके लिए तारीखें अभी घोषित नहीं हुई हैं. जैसे ही प्रियंका गांधी की अनुमति मिलेगी, वैसे ही चौथे चरण की यात्रा का ऐलान कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Desh ki yatra : नीतीश कुमार का बड़ा बयान- 'बजट सत्र के बाद देश की यात्रा पर निकलेंगे'


बिहार में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत: इधर, राज्य की कांग्रेस नेतृत्व आज से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करेगी. इसके लिए आज से लेकर दस फरवरी के कार्यक्रमों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार पार्टी नेता जिले के डूमरा रोड स्थित एस के उत्सव पैलेस में रात को विश्राम करेंगे. उसके बाद चार फरवरी को ललित आश्रम कांग्रेस भवन में झंडोत्तोलन करने के बाद यात्रा की शुरुआत करेंगे. कार्यक्रमों की सूची के अनुसार चार फरवरी को भारत जोड़ो यात्रा की टीम शिवहर पहुंचेगी. वहां से पांच फरवरी को निकलेंगे और वहां से मोतिहारी जाएंगे. वहां तीन दिन की भ्रमण यात्रा निकाली जाएगी.

राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे नेता: कार्यक्रम के अनुसार सात फरवरी को साहेबगंज बॉर्डर पर राष्ट्रीय ध्वज का आदान-प्रदान किया जाएगा. वहां से सभी लोग साहेबगंज में ही रुकेंगे. इसके बाद आठ फरवरी को भी झंडोत्तोलन करेंगे. वहां से देवरिया बाजार पहुंचकर विश्राम करेेंगे. उसके बाद मानिकपुर पहुंचकर दोपहर का भोजन करेंगे. वहां से निकलकर इनलोगों की यात्रा आठ फरवरी को वैशाली पहुंचेगी. जहां महाराणा प्रताप की मूर्ति पर सभी वरिष्ठ नेता माल्यार्पण करेंगे. कार्यक्रम में यह भी जानकारी है कि कई कांग्रेसी नेता तीनपुलवा चौक पर सभा को संबोधित करेंगे. उस सभा में भारत जोड़ो यात्रा के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही वहीं एबीएस कॉलेज लालगंज में रात्रि विश्राम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा : 'बिहार आएंगे जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह'


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.