सीतामढ़ी: आखिरी चरण के चुनाव को लेकर समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार ने चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी दी. इस मौके पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि तीसरे चरण के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.
5 सीटों पर मतदान
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि तीसरे चरण के बिहार विधानसभा चुनाव में जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा. इसमें रीगा विधानसभा क्षेत्र, बथनाहा विधानसभा क्षेत्र, परिहार विधानसभा क्षेत्र, सुरसंड विधानसभा क्षेत्र और बाजपट्टी विधान सभा क्षेत्र में मतदान होगा. डीएम ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज करवाया जाएगा. ॉ
पांच सीटों पर 85 प्रत्याशी
5 विधानसभा सीटों के लिए 85 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद होगा. सुरसंड विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला है.
सुरक्षा बलों की तैनाती
इस मौके पर एसपी अनिल कुमार ने कहा कि जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर सीआईएसएफ के सुरक्षा बल सुरक्षा को लेकर तैनात रहेंगे. एसपी ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन तैयारियां पूरी कर ली है.