ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: तालिमी मरकज के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला - सीतामढ़ी समाचार

जिले में तालिमी मरकज के शिक्षकों ने वेतन बढ़ोतरी को लेकर सीएम का पुतला फूंका. इस दौरान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान शिक्षकों ने सरकार पर भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.

teachers of talim markaz burnt effigy of chief minister
तालिमी मरकज के शिक्षकों ने पुतला दहन किया
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 10:33 AM IST

सीतामढ़ी: जिले में महागठबंधन के विधायकों के समक्ष तालिमी मरकज के शिक्षकों ने सीएम का पुतला दहन किया है. तालिमी मरकज के शिक्षक सरकारी शिक्षकों की तरह वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं. इस दौरान शिक्षकों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


सीएम का पुतला दहन
विधानसभा चुनाव आते ही सरकारी कर्मी और मानदेय पर काम कर रहे कर्मियों को वेतन बढ़ोतरी की चिंता सताने लगती है. वहीं कर्मी सरकार के खिलाफ आंदोलन करते नजर आते हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को जिला मुख्यालय के अंबेडकर स्थल से तालिमी मरकज के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. टोला सेवकों ने महागठबंधन के विधायक सुनील कुशवाहा और अमित कुमार टुन्ना के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के विभिन्न चौकों पर पैदल मार्च कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान शिक्षकों ने सरकार पर भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.


सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार
कांग्रेस विधायक अमित कुमार टून्ना ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ राज्य सरकार शिक्षकों के वेतन में इजाफा कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार तालिमी मरकज के शिक्षकों और टोला सेवक के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. राज्य सरकार ने शिक्षकों और टोला सेवक को मात्र 1,000 रुपये का मानदेय बढ़ाया है.


जब तक नहीं दिया जाएगा वेतन तब तक चलेगा आंदोलन
इस मौके पर राजद विधायक सुनील कुशवाहा ने कहा कि राज्य सरकार जब तक तालिमी मरकज के शिक्षकों और टोला सेवकों को सरकारी तर्ज पर वेतन का भुगतान नहीं करती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

सीतामढ़ी: जिले में महागठबंधन के विधायकों के समक्ष तालिमी मरकज के शिक्षकों ने सीएम का पुतला दहन किया है. तालिमी मरकज के शिक्षक सरकारी शिक्षकों की तरह वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं. इस दौरान शिक्षकों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


सीएम का पुतला दहन
विधानसभा चुनाव आते ही सरकारी कर्मी और मानदेय पर काम कर रहे कर्मियों को वेतन बढ़ोतरी की चिंता सताने लगती है. वहीं कर्मी सरकार के खिलाफ आंदोलन करते नजर आते हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को जिला मुख्यालय के अंबेडकर स्थल से तालिमी मरकज के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. टोला सेवकों ने महागठबंधन के विधायक सुनील कुशवाहा और अमित कुमार टुन्ना के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के विभिन्न चौकों पर पैदल मार्च कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान शिक्षकों ने सरकार पर भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.


सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार
कांग्रेस विधायक अमित कुमार टून्ना ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ राज्य सरकार शिक्षकों के वेतन में इजाफा कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार तालिमी मरकज के शिक्षकों और टोला सेवक के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. राज्य सरकार ने शिक्षकों और टोला सेवक को मात्र 1,000 रुपये का मानदेय बढ़ाया है.


जब तक नहीं दिया जाएगा वेतन तब तक चलेगा आंदोलन
इस मौके पर राजद विधायक सुनील कुशवाहा ने कहा कि राज्य सरकार जब तक तालिमी मरकज के शिक्षकों और टोला सेवकों को सरकारी तर्ज पर वेतन का भुगतान नहीं करती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.