सीतामढ़ी: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए नियोजित शिक्षकों ने प्रदर्शन करते हुए होली के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया. इस दौरान उन्होंने समान काम के लिए समान वेतन की मांग की. बता दें कि नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से अपने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. इस कारण विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य ठप है.
समान काम के लिए समान वेतन की मांग
डुमरा बीआरसी भवन के पास हड़ताल के 22 में दिन बाद बिहार राज्य शिक्षक समन्वय समिति के सदस्यों ने होलिका दहन किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि जब तक सरकार समान काम के लिए समान वेतन नहीं देती है. तब तक हड़ताल जारी रहेगा. शिक्षकों की मांग है कि अन्य सरकारी कर्मचारी की तरह उन्हें भी सरकार सारी सुविधाएं प्रदान करे.
विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य ठप
बता दें कि शिक्षकों का हड़ताल का आज 22वां दिन है. एक तरफ शिक्षक अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर है. तो वहीं, दूसरी तरफ सरकार भी उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है. इस कारण प्रदेश के विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य ठप है.