सीतामढ़ी: भारी बारिश के बीच जिले के गोयनका कॉलेज में गुरुवार को सातवें दिन भी धरना जारी रहा. गोयनका कॉलेज अस्मिता बचाओ छात्र मोर्चा सीतामढ़ी के द्वारा कॉलेज कुछ शिक्षकों और कर्मचारियों के विरोध में यह धरना प्रदर्शन जारी है. धरना की अध्यक्षता छात्र नेता मदन राम ने की.
सातवें दिन जारी रहा धरना
जानकारी के अनुसार महीनों से गोयनका कॉलेज में अवैध रूप से शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों द्वारा प्राचार्य कक्ष में ताला बंद कर दिया गया है. महीनों से प्राचार्य और शिक्षकों के बीच जारी गतिरोध को समाप्त कराने और कॉलेज की गरिमा बचाने के लिए भारी बारिश के बीच सातवें दिन भी छात्र मोर्चा का धरना जारी रहा.
मांगे नहीं मानी तो शुरु होगा आमरण अनशन
धरना को संबोधित करते हुए समाजसेवी फिक्र मंडल ने कहा कि हम अविलंब प्राचार्य कक्ष का ताला खोलने की मांग करते हैं. साथ ही प्राचार्य के साथ दुर्व्यवहार करने वाले कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाए. ऐसा नहीं किया जाता है तो बाध्य होकर 27 जून से कॉलेज परिसर में घोषित आमरण अनशन शुरू किया जाएगा. इसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन और अवैध रूप से ताला बंद करने वाले कॉलेज कर्मियों पर होगी.
कई लोग रहे उपस्थित
धरना में उमेश पासवान, धनंजय सनी, सहनी, नीरज मंडल, अरविंद राम, संजय पासवान, सुधीर चौरसिया, पिंटू ठाकुर, राज कपूर कुमार, रामप्रवेश पासवान, लाल किशोर बैठा, गयासुद्दीन अंसारी, श्याम कुमार राम, वेदप्रकाश राम, ब्रजकिशोर कुमार, गोविंद दास, सुनील सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.