ETV Bharat / state

कन्हैया बोले- NRC से पहले CAA लाना BJP की गंदी राजनीतिक सोच का हिस्सा - statement of kanhaiya kumar against caa nrc and npr

कन्हैया ने कहा कि गृह मंत्री के इस गंदे खेल को वह बखूबी समझते हैं. बिहारी होने के नाते जलेबी तो बनाना जानते ही है साथ खाजा भी बनाना उन्हें आता है.

कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 6:24 PM IST

सीतामढ़ी: 'जागो जगाओ-देश बचाओ' यात्रा के दौरान जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने शिवहर और सीतामढ़ी में तीन विशाल जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान कन्हैया कुमार ने सीएए-एनआरसी और एनपीआर को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इसे बीजेपी की सोची समझी साजिश करार दिया.

कन्हैया की पहली सभा शिवहर के किसान मैदान, दूसरी सभा सीतामढ़ी जिले के डुमरा हवाई अड्डा मैदान और तीसरी सभा बाजपट्टी थाना क्षेत्र में आयोजित की गई. इस दौरान कन्हैया ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. कन्हैया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएए, एनपीआर और एनआरसी भाजपा सरकार की सोची-समझी एक साजिश है और यह साजिश संविधान के लिए बड़ा खतरा है. हम जीते जी इसे फलीभूत नहीं होने देंगे. इस लड़ाई में आप सभी अच्छे लोगों का साथ चाहिए.

कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार

गंदी राजनीति चल रही है- कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार ने कहा कि सरकार ने आनन-फानन में असम में जिन 19 लाख लोगों की सूची बनाई, उसमें 15 लाख लोग हिंदू निकले. इसके बाद सरकार ने यू टर्न ले लिया और अब वह कह रही है कि हम नागरिकता देना चाहते हैं. यह एक सोची-समझी गंदी राजनीति है. इसके विरोध में हम 20 जनवरी से निकले हुए हैं. सभा को संबोधित करने के बाद कन्हैया ने 'संविधान बचाओ-देश बचाओ' के नारे लगाए. कन्हैया के साथ हजारों की संख्या में उपस्थित स्थानीय लोगों ने उसका साथ देकर अपना नारा भी बुलंद किया. जिसमें महिलाएं भी शामिल थी.

जनसभा को संबोधित करते कन्हैया कुमार

हमें खाजा बनाना भी आता है- कन्हैया
अपने संबोधन में कन्हैया ने बताया कि गृह मंत्री के इस गंदे खेल को वह बखूबी समझते हैं. बिहारी होने के नाते जलेबी तो बनाना जानते ही है साथ खाजा भी बनाना उन्हें आता है. उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए बताया कि हम गरीब किसान के बेटे हैं. गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह ने अपने बेटे को बीसीसीआई का अध्यक्ष बना दिया है. यह सारा खेल जनता समझ गई है और आगामी चुनाव में इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना होगा. कन्हैया के संबोधन में देश के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी निशाने पर रहा. कन्हैया ने अपने संबोधन में कई बार इस बात की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा मीडिया के साथ मिलकर सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर गंदा खेल खेल रही है. जिसमें मीडिया की अहम भूमिका है. मीडिया इसे गलत तरीके से प्रचारित कर जनता तक पहुंचा रही है.

जनसभा में मौजूद भीड़
जनसभा में मौजूद भीड़
  • सभा के दौरान कन्हैया के साथ कांग्रेस विधायक शकील अहमद, नया गांव पंचायत के बाहुबली मुखिया नारायण सिंह सहित दर्जनों स्थानीय जनप्रतिनिधि और युवक शामिल थे. कन्हैया की सभा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बेहद चाक-चौबंद की गई थी.

सीतामढ़ी: 'जागो जगाओ-देश बचाओ' यात्रा के दौरान जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने शिवहर और सीतामढ़ी में तीन विशाल जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान कन्हैया कुमार ने सीएए-एनआरसी और एनपीआर को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इसे बीजेपी की सोची समझी साजिश करार दिया.

कन्हैया की पहली सभा शिवहर के किसान मैदान, दूसरी सभा सीतामढ़ी जिले के डुमरा हवाई अड्डा मैदान और तीसरी सभा बाजपट्टी थाना क्षेत्र में आयोजित की गई. इस दौरान कन्हैया ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. कन्हैया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएए, एनपीआर और एनआरसी भाजपा सरकार की सोची-समझी एक साजिश है और यह साजिश संविधान के लिए बड़ा खतरा है. हम जीते जी इसे फलीभूत नहीं होने देंगे. इस लड़ाई में आप सभी अच्छे लोगों का साथ चाहिए.

कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार

गंदी राजनीति चल रही है- कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार ने कहा कि सरकार ने आनन-फानन में असम में जिन 19 लाख लोगों की सूची बनाई, उसमें 15 लाख लोग हिंदू निकले. इसके बाद सरकार ने यू टर्न ले लिया और अब वह कह रही है कि हम नागरिकता देना चाहते हैं. यह एक सोची-समझी गंदी राजनीति है. इसके विरोध में हम 20 जनवरी से निकले हुए हैं. सभा को संबोधित करने के बाद कन्हैया ने 'संविधान बचाओ-देश बचाओ' के नारे लगाए. कन्हैया के साथ हजारों की संख्या में उपस्थित स्थानीय लोगों ने उसका साथ देकर अपना नारा भी बुलंद किया. जिसमें महिलाएं भी शामिल थी.

जनसभा को संबोधित करते कन्हैया कुमार

हमें खाजा बनाना भी आता है- कन्हैया
अपने संबोधन में कन्हैया ने बताया कि गृह मंत्री के इस गंदे खेल को वह बखूबी समझते हैं. बिहारी होने के नाते जलेबी तो बनाना जानते ही है साथ खाजा भी बनाना उन्हें आता है. उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए बताया कि हम गरीब किसान के बेटे हैं. गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह ने अपने बेटे को बीसीसीआई का अध्यक्ष बना दिया है. यह सारा खेल जनता समझ गई है और आगामी चुनाव में इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना होगा. कन्हैया के संबोधन में देश के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी निशाने पर रहा. कन्हैया ने अपने संबोधन में कई बार इस बात की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा मीडिया के साथ मिलकर सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर गंदा खेल खेल रही है. जिसमें मीडिया की अहम भूमिका है. मीडिया इसे गलत तरीके से प्रचारित कर जनता तक पहुंचा रही है.

जनसभा में मौजूद भीड़
जनसभा में मौजूद भीड़
  • सभा के दौरान कन्हैया के साथ कांग्रेस विधायक शकील अहमद, नया गांव पंचायत के बाहुबली मुखिया नारायण सिंह सहित दर्जनों स्थानीय जनप्रतिनिधि और युवक शामिल थे. कन्हैया की सभा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बेहद चाक-चौबंद की गई थी.
Intro:छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने शिवहर और सीतामढ़ी जिले में 3 आम सभा को किया संबोधित उमड़ी हजारों की भीड़।


Body:जागो जगाओ देश बचाओ यात्रा के दौरान जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता डॉ कन्हैया कुमार रविवार को शिवहर और सीतामढ़ी में तीन विशाल आम सभा को संबोधित किया। कन्हैया की पहली सभा शिवहर के किसान मैदान, दूसरी सभा सीतामढ़ी जिले के डुमरा हवाई अड्डा मैदान और तीसरी सभा बाजपट्टी थाना क्षेत्र में आयोजित की गई थी। इस दौरान कन्हैया के संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्हैया के निशाने पर रहे। कन्हैया ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि सीएए, एनपीआर और एनआरसी भाजपा सरकार की सोची-समझी एक साजिश है। और यह साजिश संविधान के लिए बड़ा खतरा है। हम जीते जी इसे फलीभूत नहीं होने देंगे। और इस लड़ाई में आप सभी अच्छे लोगों का साथ चाहिए। सरकार ने आनन-फानन में असम में जिन 19 लाख लोगों की सूची बनाई उसमें 15 लाख लोग हिंदू निकले। इसके बाद सरकार ने यू टर्न ले लिया। और अब वह कहटी हैं कि हम नागरिकता देना चाहते हैं। यह एक सोची-समझी गंदी राजनीत है। जिसके विरोध में हम 20 जनवरी से निकले हुए हैं।
बाइट 1, कन्हैया कुमार। छात्र संघ का पूर्व अध्यक्ष।
सभा को संबोधित करने के बाद कन्हैया ने संविधान बचाओ देश बचाओ को लेकर उपस्थित लोगों के साथ नारे लगाए। कन्हैया के साथ हजारों की संख्या में उपस्थित स्थानीय लोगों ने उसका साथ देकर अपना नारा भी बुलंद किया। जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। अपने संबोधन में कन्हैया ने बताया कि गृह मंत्री के इस गंदे खेल को वह बखूबी समझते हैं। बिहारी होने के नाते जिलेबी तो बनाना जानते ही है साथ खाजा भी बनाना उन्हें आता है। उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए बताया कि हम गरीब किसान के बेटे हैं। गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह ने अपने बेटे को बीसीसीआई का अध्यक्ष बना दिया है। यह सारा खेल जनता समझ गई है और आगामी चुनाव में इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना होगा। कन्हैया के संबोधन में देश के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी निशाने पर रहा।कन्हैया ने अपने संबोधन में कई बार इस बात की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा मीडिया के साथ मिलकर सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर गंदा खेल खेल रही है। जिसमें मीडिया की अहम भूमिका है मीडिया द्वारा इसे गलत तरीके से प्रचारित कर जनता तक पहुंचाई जा रही है।
बाइट 2, कन्हैया कुमार। जेएनयू छात्र संघ का पूर्व अध्यक्ष।


Conclusion:सभा के दौरान कन्हैया के साथ कांग्रेस विधायक शकील अहमद नया गांव पंचायत के बाहुबली मुखिया श्री नारायण सिंह सहित दर्जनों स्थानीय जनप्रतिनिधि और युवक शामिल थे। कन्हैया की सभा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बेहद चाक-चौबंद की गई थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.