सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर सरकार के लॉक डाउन के आदेश के बाद से ही जिला प्रशासन बेहद गंभीर नजर आ रहा है. रविवार को एसपी अनिल कुमार वाहनों की जांच करते दिखे. जांच के क्रम में एसपी देख रहे थे कि कोई व्यक्ति बेवजह तो घर से नहीं निकला है. संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिलने पर ही एसपी उन्हें जाने दे रहे थे. इस दौरान वे कई लोगों को चेतावनी देते भी नजर आए.
वहीं एसपी अनिल कुमार ने लोगों से घरों में रहने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की. उन्होंने बताया कि लॉक डाउन को लेकर जिले के लोग बेहद गंभीर हैं और सभी लोग जिला प्रशासन का सहयोग भी कर रहे हैं. जिला प्रशासन लोगों के सहयोग के लिए तत्पर है.
सभी थानाध्यक्षों को दिया गया निर्देश
एसपी ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को या निर्देश दे दिया गया है कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र के दैनिक मजदूरों, बुजुर्गों और गरीबों को चिन्हित करके उन्हें आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएं ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए. बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 32 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो गई है.