सीतामढ़ीः कोरोना वायरस को लेकर जहां सरकार और जिला प्रशासन लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रही है. वहीं, मुस्लिम समुदायों को जागरूक करने का बीड़ा समाजसेवी कमर अख्तर ने उठा लिया है. लगातार अख्तर लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने सहित स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील कर रहे हैं.
समाजसेवी कर रहे लोगों को जागरूक
इधर, मो. कमर अख्तर मुस्लिम समुदाय से अपील कर रहे हैं कि शब-ए-बारात त्योहार घर पर मनाएं. इसके लिए विभिन्न गांवों में जाकर मुस्लिम गणमान्य और बुद्धिजीवियों से संपर्क कर समाजिक दूरी के पालन करने की बात कहते हैं. उन्होंने विशनपुर गोनाही, मेसौल हुसैना भुतही, फतहपुर आदि गांवो में जाकर समाजिक दुरी और लॉक डाउन को लेकर जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं.
घर पर रहकर मनाएं शब-ए-बारात
कमर अख्तर ने कहा कि सरकार के लॉक डाउन की घोषणा के बाद जिस तरह हम लोग पांचों वक्त की नमाज और जुमा की नमाज की जगह जोहर की नमाज घर पर पढ़ रहे हैं. उसी प्रकार शबे बरात के मौके पर मस्जिद न जाकर घर पर ही इबादत करें और कब्रिस्तान नहीं जाएं. इस मौके से दुआ करे कि कोरोना वायरस से हमारा परिवार, समाज और राष्ट्र सुरक्षित रहे. कोरोना महामारी से बचाव के लिए समाजिक दुरी बनाए रखना अनिवार्य है. समाजिक दुरी बनाए रख कर ही हम कोरोना को पराजित कर सकते हैं.