ETV Bharat / state

प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या कर शव को दरवाजे पर टांगा, फिर जला दिया - murder in sitamarhi

सीतामढ़ी जिले से प्रेम-प्रसंग में एक युवक की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गुवाहाटी से अपनी प्रेमिका से मिलने आए युवक की हत्या (killed in love affair) कर उसके शव को उसके घर दे दरवाजे पर टांग दिया गया और बाद में उसे जला दिया गया.

हत्या के बाद बिलखते परिजन
हत्या के बाद बिलखते परिजन
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 11:01 PM IST

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक युवक की हत्या कर उसका शव जला दिया (murder in sitamarhi ) गया. युवक गुवाहाटी से अपनी प्रेमिका से मिलने सीतामढ़ी आया था. घटना चोरौत थाना क्षेत्र के वर्मा गांव की है. घटना की खबर मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. मामला प्रेम- प्रसंग का बताया जा रहा है. युवक और युवती एक ही पंचायत के आसपास के गांव के रहने वाले थे. हत्या कर शव को लड़के के दरवाजे पर टांग दिया गया, बाद में उसे जला दिया गया.

ये भी पढ़ें - इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र के साथ दुर्व्यवहार, छात्रों ने सड़क पर मचाया हंगामा

हत्या के शिकार युवक के पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी : मृतक के पिता शिव शंकर महतो ने बताया कि गत 7 जुलाई को उनके बेटे को ज्योति ने मोबाइल पर फोन करके गांव बुलाया था और उसकी हत्या कर शव को उनके दरवाजे पर टांग दिया गया. उसके बाद सरपंच के कहने पर चुपके से शव को जला दिया गया और इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं दी गई. पिता का कहना है कि वह और उनका परिवार गुजरात में रहता है. जब तक वह और उनका परिवार गांव पहुंचा तब तक शव को जला दिया गया था. मामले को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

प्रेमिका के अलावा उसके माता-पिता और भाई नामजद: प्राथमिकी में पिता भोगी महतो, मां कामनी देवी, भाई राजेश महतो, सुरेश महतो और प्रेमिका ज्योति कुमारी को आरोपित किया गया है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है जल्द ही मामले का उद्भेदन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक युवक की हत्या कर उसका शव जला दिया (murder in sitamarhi ) गया. युवक गुवाहाटी से अपनी प्रेमिका से मिलने सीतामढ़ी आया था. घटना चोरौत थाना क्षेत्र के वर्मा गांव की है. घटना की खबर मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. मामला प्रेम- प्रसंग का बताया जा रहा है. युवक और युवती एक ही पंचायत के आसपास के गांव के रहने वाले थे. हत्या कर शव को लड़के के दरवाजे पर टांग दिया गया, बाद में उसे जला दिया गया.

ये भी पढ़ें - इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र के साथ दुर्व्यवहार, छात्रों ने सड़क पर मचाया हंगामा

हत्या के शिकार युवक के पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी : मृतक के पिता शिव शंकर महतो ने बताया कि गत 7 जुलाई को उनके बेटे को ज्योति ने मोबाइल पर फोन करके गांव बुलाया था और उसकी हत्या कर शव को उनके दरवाजे पर टांग दिया गया. उसके बाद सरपंच के कहने पर चुपके से शव को जला दिया गया और इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं दी गई. पिता का कहना है कि वह और उनका परिवार गुजरात में रहता है. जब तक वह और उनका परिवार गांव पहुंचा तब तक शव को जला दिया गया था. मामले को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

प्रेमिका के अलावा उसके माता-पिता और भाई नामजद: प्राथमिकी में पिता भोगी महतो, मां कामनी देवी, भाई राजेश महतो, सुरेश महतो और प्रेमिका ज्योति कुमारी को आरोपित किया गया है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है जल्द ही मामले का उद्भेदन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.