सीतामढ़ी: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के विभिन्न मानकों की समीक्षा की गई. इस कांफ्रेंस में जिलाधिकारी भी मौजूद थी. उन्होंने जानकारी दी कि कोरोना के बावजूद किस तरह से जिले में विभिन्न मानकों में सुधार हुआ है. और आगे सर्वांगीण विकास के लिए क्या कुछ कदम उठाये जाने की योजना है.
ये भी पढ़ें- डिजिटल सेल से 23 पुलिस पदाधिकारियों को किया गया बाहर, DGP ने की कार्रवाई
राष्ट्रीय पारिवारिक सर्वे
राष्ट्रीय पारिवारिक सहायता सर्वे के कई मानकों में जिले का प्रदर्शन बेहतर रहा है. बताया जा रहा है कि पूर्व में भारत सरकार द्वारा नेशनल फैमिली हेल्प सर्वे में जिले का लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुष पर 1103 महिला थी. वहीं अधतन सर्वे में यह बढ़कर 1209 हो गई है. 6 महीने तक के बच्चे का स्तनपान प्रतिशत पूर्व में 38.4 था, जो अब बढ़कर 63.7 प्रतिशत हो गया है.
![meeting in Sitamarhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10176778_507_10176778_1610180883866.png)
जिले का प्रदर्शन बेहतर
इस दौरान ये भी जानकारी दी गई कि जिले में स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा 12 से 23 महीने के बच्चों का टीकाकरण बढ़कर शत प्रतिशत हो गया है. गर्भवती महिलाओं का संस्थान में प्रसव का प्रतिशत 37 से बढ़कर 65 प्रतिशत हो गया है. 91 प्रतिशत पंजीकृत गर्भवती को एमसीपी कार्ड उपलब्ध करवाया गया है. गर्भवती महिलाओं द्वारा आयरन फोलिक एसिड टैबलेट के सेवन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.