ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: नीति आयोग के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कई मानकों में रहा जिले का प्रदर्शन बेहतर - Sitamarhi performance report

सीतामढ़ी में नीति आयोग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को विभिन्न मानकों की समीक्षा की गई. इस दौरान राष्ट्रीय पारिवारिक सहायता सर्वे के कई मानकों में जिले का प्रदर्शन बेहतर बताया गया. साथ ही आगे की कार्य योजनाओं की रूपरेखा तैयार की गई.

meeting in Sitamarhi
meeting in Sitamarhi
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 2:06 PM IST

सीतामढ़ी: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के विभिन्न मानकों की समीक्षा की गई. इस कांफ्रेंस में जिलाधिकारी भी मौजूद थी. उन्होंने जानकारी दी कि कोरोना के बावजूद किस तरह से जिले में विभिन्न मानकों में सुधार हुआ है. और आगे सर्वांगीण विकास के लिए क्या कुछ कदम उठाये जाने की योजना है.

ये भी पढ़ें- डिजिटल सेल से 23 पुलिस पदाधिकारियों को किया गया बाहर, DGP ने की कार्रवाई

राष्ट्रीय पारिवारिक सर्वे
राष्ट्रीय पारिवारिक सहायता सर्वे के कई मानकों में जिले का प्रदर्शन बेहतर रहा है. बताया जा रहा है कि पूर्व में भारत सरकार द्वारा नेशनल फैमिली हेल्प सर्वे में जिले का लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुष पर 1103 महिला थी. वहीं अधतन सर्वे में यह बढ़कर 1209 हो गई है. 6 महीने तक के बच्चे का स्तनपान प्रतिशत पूर्व में 38.4 था, जो अब बढ़कर 63.7 प्रतिशत हो गया है.

meeting in Sitamarhi
नीति आयोग के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

जिले का प्रदर्शन बेहतर
इस दौरान ये भी जानकारी दी गई कि जिले में स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा 12 से 23 महीने के बच्चों का टीकाकरण बढ़कर शत प्रतिशत हो गया है. गर्भवती महिलाओं का संस्थान में प्रसव का प्रतिशत 37 से बढ़कर 65 प्रतिशत हो गया है. 91 प्रतिशत पंजीकृत गर्भवती को एमसीपी कार्ड उपलब्ध करवाया गया है. गर्भवती महिलाओं द्वारा आयरन फोलिक एसिड टैबलेट के सेवन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.

सीतामढ़ी: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के विभिन्न मानकों की समीक्षा की गई. इस कांफ्रेंस में जिलाधिकारी भी मौजूद थी. उन्होंने जानकारी दी कि कोरोना के बावजूद किस तरह से जिले में विभिन्न मानकों में सुधार हुआ है. और आगे सर्वांगीण विकास के लिए क्या कुछ कदम उठाये जाने की योजना है.

ये भी पढ़ें- डिजिटल सेल से 23 पुलिस पदाधिकारियों को किया गया बाहर, DGP ने की कार्रवाई

राष्ट्रीय पारिवारिक सर्वे
राष्ट्रीय पारिवारिक सहायता सर्वे के कई मानकों में जिले का प्रदर्शन बेहतर रहा है. बताया जा रहा है कि पूर्व में भारत सरकार द्वारा नेशनल फैमिली हेल्प सर्वे में जिले का लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुष पर 1103 महिला थी. वहीं अधतन सर्वे में यह बढ़कर 1209 हो गई है. 6 महीने तक के बच्चे का स्तनपान प्रतिशत पूर्व में 38.4 था, जो अब बढ़कर 63.7 प्रतिशत हो गया है.

meeting in Sitamarhi
नीति आयोग के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

जिले का प्रदर्शन बेहतर
इस दौरान ये भी जानकारी दी गई कि जिले में स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा 12 से 23 महीने के बच्चों का टीकाकरण बढ़कर शत प्रतिशत हो गया है. गर्भवती महिलाओं का संस्थान में प्रसव का प्रतिशत 37 से बढ़कर 65 प्रतिशत हो गया है. 91 प्रतिशत पंजीकृत गर्भवती को एमसीपी कार्ड उपलब्ध करवाया गया है. गर्भवती महिलाओं द्वारा आयरन फोलिक एसिड टैबलेट के सेवन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.