सीतामढ़ी: कोरोनावायरस महामारी को लेकर जिले में रुके हुए विकास की गति अब अनलॉक में तेज हो गई है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा लगातार अधिकारियों के साथ समाहरणालय से लेकर प्रखंड कार्यालय में जाकर बैठक कर रही है. इधर सोमवार को डीएम ने जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.
तटबंधों का डीएम ने किया निरीक्षण
सोमवार को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सुप्पी प्रखंड और बैरगनिया प्रखंडों में जाकर तटबंधों पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने मौके पर मौजूद जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों को भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीएम ने बाढ़ के पूर्व सभी तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा अगर बाढ़ तैयारियों को लेकर किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बाढ़ पूर्व सभी तैयारियों को पूरा करने के आदेश
डीएम ने सोमवार सुप्पी और बैरगनिया प्रखंडों में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ तटबंधों का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने खुद से वर्षा मापक यंत्र का जांच भी किया. डीएम ने दोनों प्रखंड के अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ पूर्व सभी तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.