ETV Bharat / state

संभावित लॉकडाउन-5 को लेकर DM ने बुलाई बैठक, बढ़ती गर्मी सहित बाढ़ को लेकर भी हुई चर्चा

बैठक में डीएम ने नगर निकायों को निर्देश दिया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए सार्वजनिक जगहों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें. साथ ही पीएचडी खराब चापाकलों को युद्धस्तर पर ठीक करे.

sitamarhi
sitamarhi
author img

By

Published : May 29, 2020, 5:39 PM IST

सीतामढ़ी: देशभर में 31 मई को लॉकडाउन चार की समाप्ति हो रही है. इस क्रम में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में सभी वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने संभावित लॉकडाउन पांच को लेकर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की. साथ ही बढ़ती गर्मी और बाढ़ को लेकर किए जा रहे सुरक्षा कार्यों पर भी चर्चा की.

जागरुकता अभियान चलाने के आदेश
बैठक में डीएम ने जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर भी एसपी सहित सभी वरीय अधिकारियों से बातचीत की. साथ ही सभी को सतर्कता बरतने की सलाह दी. डीएम ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी अधिकारियों से जागरुकता अभियान चलाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सचेत रहना बहुत जरूरी है. हमें संक्रमण की चेन को तोड़ना है. सभी को बदली हुई परिस्थितियों के आलोक में अपने आपको बदलना ही होगा.

DM ने जारी किए कई निर्देश
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सभी अधिकारियों की समान रूप से जवाबदेही होगी. उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड हेल्थ सेंटर की क्षमताओं में वृद्धि और अन्य आवश्यक सुविधाओं को लेकर सिविल सर्जन सहित वरीय अधिकारियों को कई तरह के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. साथ ही डीएम ने डीटीओ और पुलिस अधीक्षक को भी वाहनों की आवाजाही पर विशेष नजर बनाए रखने के निर्देश दिये.

कोरोना के साथ-साथ अन्य चीजों का भी खतरा
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि बाहर से आए श्रमिकों के परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ें, जिससे उन्हें सरकार की तरफ से जिले में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके और वे उसका लाभ उठा सकें. उन्होंने कहा कि कोरोना के बीच हीट वेब का भी खतरा है. साथ ही हमें बाढ़ से सुरक्षा के लिए किये जा रहे सभी कार्यों को भी समय के पूरा करना है. डीएम ने कहा कि जिले के लोगों की सुरक्षा प्रशासन का प्रमुख दायित्व है.

ये रहे मौजूद
बैठक में एसपी अनिल कुमार, डीडीसी प्रभात कुमार, एडीएम मुकेश कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महेश कुमार दास, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रभात भूषण, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

सीतामढ़ी: देशभर में 31 मई को लॉकडाउन चार की समाप्ति हो रही है. इस क्रम में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में सभी वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने संभावित लॉकडाउन पांच को लेकर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की. साथ ही बढ़ती गर्मी और बाढ़ को लेकर किए जा रहे सुरक्षा कार्यों पर भी चर्चा की.

जागरुकता अभियान चलाने के आदेश
बैठक में डीएम ने जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर भी एसपी सहित सभी वरीय अधिकारियों से बातचीत की. साथ ही सभी को सतर्कता बरतने की सलाह दी. डीएम ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी अधिकारियों से जागरुकता अभियान चलाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सचेत रहना बहुत जरूरी है. हमें संक्रमण की चेन को तोड़ना है. सभी को बदली हुई परिस्थितियों के आलोक में अपने आपको बदलना ही होगा.

DM ने जारी किए कई निर्देश
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सभी अधिकारियों की समान रूप से जवाबदेही होगी. उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड हेल्थ सेंटर की क्षमताओं में वृद्धि और अन्य आवश्यक सुविधाओं को लेकर सिविल सर्जन सहित वरीय अधिकारियों को कई तरह के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. साथ ही डीएम ने डीटीओ और पुलिस अधीक्षक को भी वाहनों की आवाजाही पर विशेष नजर बनाए रखने के निर्देश दिये.

कोरोना के साथ-साथ अन्य चीजों का भी खतरा
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि बाहर से आए श्रमिकों के परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ें, जिससे उन्हें सरकार की तरफ से जिले में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके और वे उसका लाभ उठा सकें. उन्होंने कहा कि कोरोना के बीच हीट वेब का भी खतरा है. साथ ही हमें बाढ़ से सुरक्षा के लिए किये जा रहे सभी कार्यों को भी समय के पूरा करना है. डीएम ने कहा कि जिले के लोगों की सुरक्षा प्रशासन का प्रमुख दायित्व है.

ये रहे मौजूद
बैठक में एसपी अनिल कुमार, डीडीसी प्रभात कुमार, एडीएम मुकेश कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महेश कुमार दास, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रभात भूषण, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.