सीतामढ़ी: बिहार में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव ( Panchayat Election ) और जिले में पहले चरण के पंचायत चुनाव को लेकर समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला अधिकारी ( Sitamarhi District Administration ) सुनील कुमार यादव ( DM Sunil Kumar Yadav ) की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक बैठक हुई. बैठक के दौरान स्वच्छ निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।
जिला अधिकारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि बुधवार को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर चौरोत और नानपुर प्रखंड में 337 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिला अधिकारी ने कहा कि भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव करवाने को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पेट्रोलिंग पार्टी मतदान को लेकर लगातार गश्त लगाती रहेगी. जिला अधिकारी ने नानपुर और चोरौत प्रखंड के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में मतदाता अपने शत-प्रतिशत मत का प्रयोग करें. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तुरंत मोबाइल फोन पर सूचना दें.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: विकास योजनाओं में गड़बड़ी से मतदाता नाराज, जनप्रतिनिधियों को सिखाएंगे सबक!
बता दें कि जिले के पहले चरण के पंचायत चुनाव में 2635 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1 लाख 84 हजार 789 मतदाता करेंगे. चोरों प्रखंड में 760 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 55 हजार 199 मतदाता करेंगे तो वही नानपुर प्रखंड में एक लाख 29 हजार 590 मतदाता करेंगे. चोरौत प्रखंड में ग्राम कचहरी के सदस्य पद पर 430 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है तो वहीं पंच के पद पर 143 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. मुखिया के पद पर 58 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.
वहीं, ग्राम कचहरी के सरपंच पद पर 48 प्रत्याशियों ने नामांकन किया तो वहीं पंचायत समिति के पद पर 66 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है तो जिला परिषद के सदस्य के पद पर 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. नानपुर प्रखंड में ग्राम कचहरी के सदस्य पद पर 1044 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है तो वही ग्राम कचहरी के पंच के पद पर 367 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.
ये भी पढ़ें- पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी पंचायत चुनाव हारीं
मुखिया के पद पर 131 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है तो वहीं सरपंच के पद पर 103 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. पंचायत समिति के सदस्य के पद पर 187 प्रत्याशियों ने नामांकन किया वहीं जिला परिषद के सदस्य के पद पर 43 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.