ETV Bharat / state

चंडीगढ़ से 1324 प्रवासी मजदूरों को लेकर सीतामढ़ी पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन - Migrant laborers screened at Sitamarhi railway station

चंडीगढ़ से 1324 प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी पहुंची. जहां मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. फिर उन लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर ले जाया गया.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी
author img

By

Published : May 15, 2020, 7:51 PM IST

सीतामढ़ी: लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस बिहार लाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में चंडीगढ़ से सीतामढ़ी स्टेशन पर 1324 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. जहां उन सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई.

सीतामढ़ी
चंडीगढ़ से सतीमढ़ी पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

बता दें कि सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर इन मजदूरों को जिला प्रशासन की ओर से भोजन, पानी की बोतल और मास्क दिया गया. साथ ही उन सभी के सामानों को सेनेटाइज किया गया. इसके बाद मजदूरों को सेनेटाइज बसों के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भेज दिया गया. वहीं, चंडीगढ से आए मजदूरों में दूसरे जिलों के भी मजदूर शामिल हैं. उन मजदूरों को बस के जरिए उनके जिले पहुंचाया जा रहा है. जहां वो 21 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन रहेंगे.

सीतामढ़ी
प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी

प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर स्टेशन पर साफ-सफाई
इसके अलावा प्रवसी मजदूरों के आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन के पदाधिकारी और रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, स्टेशन पर साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था की गई थी. साथ ही ट्रेनों से उतरने वाले मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया गया.

सीतामढ़ी
प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई

प्रवासी मजदूरों के लिए है समुचित व्यवस्था
प्रवासी मजदूरों के आगमन के बारे में पूछे जाने पर जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ से मजदूरों को लेकर जो श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई है. उस ट्रेन में 1324 मजदूर सवार थे. सभी की मेडिकल स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें अपने अपने क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. उन मजदूरों के बीच भोजन, पानी और मास्क का वितरण किया गया है. उनका समय-समय पर हेल्थ चेकअप किया जाएगा. वहीं, उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. समुचित व्यवस्था की गई है.

सीतामढ़ी: लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस बिहार लाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में चंडीगढ़ से सीतामढ़ी स्टेशन पर 1324 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. जहां उन सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई.

सीतामढ़ी
चंडीगढ़ से सतीमढ़ी पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

बता दें कि सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर इन मजदूरों को जिला प्रशासन की ओर से भोजन, पानी की बोतल और मास्क दिया गया. साथ ही उन सभी के सामानों को सेनेटाइज किया गया. इसके बाद मजदूरों को सेनेटाइज बसों के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भेज दिया गया. वहीं, चंडीगढ से आए मजदूरों में दूसरे जिलों के भी मजदूर शामिल हैं. उन मजदूरों को बस के जरिए उनके जिले पहुंचाया जा रहा है. जहां वो 21 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन रहेंगे.

सीतामढ़ी
प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी

प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर स्टेशन पर साफ-सफाई
इसके अलावा प्रवसी मजदूरों के आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन के पदाधिकारी और रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, स्टेशन पर साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था की गई थी. साथ ही ट्रेनों से उतरने वाले मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया गया.

सीतामढ़ी
प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई

प्रवासी मजदूरों के लिए है समुचित व्यवस्था
प्रवासी मजदूरों के आगमन के बारे में पूछे जाने पर जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ से मजदूरों को लेकर जो श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई है. उस ट्रेन में 1324 मजदूर सवार थे. सभी की मेडिकल स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें अपने अपने क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. उन मजदूरों के बीच भोजन, पानी और मास्क का वितरण किया गया है. उनका समय-समय पर हेल्थ चेकअप किया जाएगा. वहीं, उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. समुचित व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.