सीतामढ़ीः मेजरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी कला गांव निवासी 35 वर्षीय शशि भूषण सिंह सालों से स्वच्छता की अलख जला रहे है. शशि भूषण डुमरी कला पंचायत के वार्ड संख्या 7 का वार्ड सदस्य है. वह शहर में पगला झाड़ू वाला के नाम से प्रसिद्ध है. वे अपने पंचायत, थाना क्षेत्र और जिले के अलावा बिहार के अन्य जिलों में भी जाकर स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देते हैं.
38 जिलों में चला चुकें हैं स्वच्छता अभियान
वर्षों से स्वच्छता को बढ़ावा दे रहे शशि भूषण को इस अभियान को जारी रखने में कई तरह की बाधा सामने आई. लेकिन उन्होंने अपनी स्वच्छता अभियान को जारी रखा. अभियान को जारी रखने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी के आभूषण बेच डाले और उन पैसो से डस्टबिन, ग्लव्स, मास्क, झाड़ू खरीद स्वच्छता अभियान में उपयोग किया. उन्होंने कहा कि राज्य के 38 जिलों में जाकर स्वच्छता अभियान चला चुकें है. इस बेहतर कार्य के लिए शशि भूषण को अब तक कई सम्मान और पुरस्कार मिल चुका है. शशी भूषण की दिली इच्छा है कि वह एक बार पीएम मोदी से मुलाकात करें
गौरवान्वित है पंचायतवासी
पंचायत के मुखिया रजनीश रंजन सिंह ने बताया कि शशि भूषण के इस कार्य से उनके पंचायत वाशी गौरवान्वित हैं. उसके पहचान से अब क्षेत्र की पहचान बन गई है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है इसलिए सभी लोगों को आगे आकर इस अभियान से जुड़ना चाहिए.