सीतामढ़ी: जिले के 8 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे और तीसरे चरण में मतदान किया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है. ताकि भयमुक्त और निष्पक्ष वातावरण में चुनाव संपन्न कराया जा सके. रविवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर जिले के सभी सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर समाहरणालय परिसर के परिचर्चा भवन में सेक्टर पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई. यह ट्रेंनिग 3 शिफ्ट में चलाया गया. जिसमें 10 बजे से 12 बजे, 12:30 से 2:30 बजे और 3:00 से 5:00 तक प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में बीयू-सीयू कैसे जोड़ें, वीवीपैट मशीनों के बदलने की प्रक्रिया, प्रपत्र का संधारण, टोटल पोल वोट की जांच और बीच- बीच में प्रश्नों द्वारा सभी प्रतिभागियों के क्षमताओं का भी आकलन किया गया. इसके अलावा कोविड -19 को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इसमें प्रशिक्षक एडीएम विभागीय जांच के. के. गुप्ता, नोडल पदाधिकारी विश्वजीत हेनरी, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, डीडीसी तरणजोत सिंह, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एस. एन. झा, राजेश कुमार, सुरेश कुमार, पंकज, राकेश सभी आरवो, बीडीओ, सीओ और सेक्टर पदाधिकारी मौजूद रहे.