सीतामढ़ी: आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सरोज कुमार सिन्हा जिले के सिंह वाहिनी पंचायत पहुंचे. वो वहां महिला मुखिया रितू जयसवाल से अपनी मुहिम में शामिल करने के लिए मुलाकात की. इस अवसर पर रितू जायसवाल ने प्रवक्ता को सम्मानित किया. साथ ही दोनों के बीच पंचायत में किए गए बेहतर कार्यों को लेकर काफी देर चर्चा हुई.
'उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने किया है सम्मानित'
आप पार्टी के प्रवक्ता सरोज सिन्हा ने बताया कि वह दिल्ली और पटना में रहकर इस पंचायत के संबंध में विगत 3 वर्षों से सुनते आ रहे थे. लेकिन नजदीक से देखने का सौभाग्य प्राप्त करना था, इसलिए यहां चलकर आया हूं. क्योंकि इस पंचायत में काफी बेहतर कार्य हुए हैं. जिसके लिए महिला मुखिया रितू जायसवाल को उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की ओर से सम्मानित किया गया है.
![sitamarhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4974900_sita.jpg)
मुखिया को दी बधाई
सरोज सिन्हा ने इस सराहनीय कार्य के लिए महिला मुखिया को बधाई दी. मुखिया के पंचायत में पहुंचकर सभी विकास कार्यों का भी अवलोकन किया. महिला मुखिया से मुलाकात कर इस संबंध में जानकारी हासिल की. सरोज सिन्हा ने बताया कि हमें मालूम है कि रितू जायसवाल ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की है. इसके बावजूद मैं इस पंचायत में चल कर आया हूं, क्योंकि मेरी पार्टी इसी विचारधारा पर चलती आ रही है. जिस विचारधारा पर रितू जायसवाल चल रही हैं. प्रवक्ता ने कहा कि अच्छे लोगों की जरूरत मेरे संगठन को है. इसलिए मैंने रितू जायसवाल जी से मुलाकात कर अपने संगठन में और अपने किए गए कार्यों में योगदान के लिए उन्हें आमंत्रण देने आया था.
पंचायत के लोगों को मिलती है खुशी
महिला मुखिया रितू जायसवाल ने बताया कि चाहे इंसान किसी भी दल या पार्टी में रहे, लेकिन एक अच्छी टीम के साथ मिलकर बेहतर काम करना कोई गुनाह नहीं है. हर अच्छे व्यक्ति का एक टीम होना चाहिए. ताकि, बेहतर कार्यों को गति दी जा सके. मेरे लिए यह सौभाग्य और खुशी की बात है कि मेरे किए गए अच्छे कार्यों को देखने के लिए दिल्ली और पटना से लोग पहुंच रहे हैं. इससे हमारे पंचायत के लोगों के अलावा हमें भी बेहद खुशी मिलती है.